Loading election data...

Railway Updates/IRCTC News: इस दिन से फिर शुरू हो रही है तेजस एक्सप्रेस, जानिए अब कितना देना होगा भाड़ा

Railway Updates/IRCTC News: देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को एक बार फिर शुरू किया जा रहा है. अगले महीने की 14 तारीख से तेजस एक्सप्रेस दोबारा शुरू हो रही है. यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 1:24 PM

Railway Updates/IRCTC News: देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को एक बार फिर शुरू किया जा रहा है. अगले महीने की 14 तारीख से तेजस एक्सप्रेस दोबारा शुरू हो रही है. यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलेगी. गौरतलब है कि, कोरोना महामारी के कारण अन्य ट्रेनों के साथ साथ तेजस का भी परिचालन बंद कर दिया था. हालांकि, फिर इसे शुरू किया गया. लेकिन यात्री कम होने के कारण इसे फिर बंद कर दिया गया था.

दोनों रूटों पर चलेगी तेजस: एक बार फिर तेजस का परिचावन शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी. बता दें, देश में 2 तेजस ट्रेनें चलती हैं. एक दिल्ली-लखनऊ रूट पर और दूसरी ट्रेन अहमदाबाद-मुंबई रूट पर चलती है. 14 फरवरी से इन दोनों रूटों पर तेजस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. यानी फिर से तेजस अपने दोनों रूटों पर चलेगी. तेजस एक्सप्रेस फिर शुरू होने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

सप्ताह में 4 दिन चलेगी तेजस ट्रेन: रेलवे की ओर से फिलहाल तेजस ट्रेन को दिल्ली से लखनऊ तक ही चलाने का आदेश दिया गया है. वहीं, इसके परिचालन के दिनों में भी कटौती की गई है. अब तेजस ट्रेन सप्ताह में चार दिन ही चलेगी. इससे पहले इस ट्रेन को सप्ताह में 6 दिन चलाया जाता था. लेकिन इसके परिचालन में कटौती की गई है. अब यह ट्रेन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को ही चलेगी.

किराया में कटौती: वहीं, इस बार शुरू हो रहे परिचालन में इसके किराय़ा में भी कटौती की गई है. इश बार जब 14 फरवरी को तेजस ट्रेन फिर शुरू होगी तो पिछली बार के अपेक्षा यात्रियों को कम किराया देना होगा. इसके साथ ही तेजस ट्रेन में प्रत्येक यात्री को 25 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. ये बीमा मौजूदा यात्रा के दौरान होने वाली किसी दुर्घटना होने पर लागू होगा.

23 नवंबर 2020 से बंद था परिचालन: गौरतलब है कि लखनऊ से नई दिल्ली तक चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस का परिचालन 23 नवंबर 2020 से बंद कर दिया गया. जबकि, अहमदाबाद से मुंबई तक जाने वाली तोजस का परिचालन 24 नवंबर 2020 से बंद कर दिया गया था. हता दें, पहले कोरोना महामारी के कारण तेजस का परिचालन बंद हुआ था. फिर कम यात्रियों के कारण इसे बंद कर दिया गया था.

Also Read: Indian Railways / IRCTC / Train News :
ट्रेनों की विस्तार अवधि रेलवे सिस्टम पर होगी अपलोड, यात्रियों की दूर होगी परेशानी

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version