11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway : इन रूटों पर वेटिंग टिकट का झंझट खत्म ! 21 सितंबर से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन चलाएगी सरकार, देखें पूरी लिस्ट

irctc news, indian railway, clone train full list, time table : इंडियन रेलवे ने 20 जोड़ी स्पेशल क्लोन ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है. ये सभी ट्रेन 21 सितंबर से शुरू हो जाएगी इन ट्रेनों के परिचालन से ट्रेन मेंं वेटिंग टिकट का झंझट खत्म हो जाएगा. रेलवे के इस फैसले से सबसे अधिक फायदा बिहार, झारखंड और यूपी के यात्रियों को होगी.

IRCTC/Indian Railway news : इंडियन रेलवे ने 20 जोड़ी स्पेशल क्लोन ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है. ये सभी ट्रेन 21 सितंबर से शुरू हो जाएगी इन ट्रेनों के परिचालन से ट्रेन मेंं वेटिंग टिकट का झंझट खत्म हो जाएगा. रेलवे के इस फैसले से सबसे अधिक फायदा बिहार, झारखंड और यूपी के यात्रियों को होगी.

रेलवे ने घोषणा करते हुए बताया कि जिन रूटों पर क्लोन ट्रेन चलाया जा रहा है, उन रूटों पर कन्फर्म टिकट ही मिलेगा. रेलवे ने आगे बताया कि हमने यात्रियों और टिकट की मांंग को देखते हुए अभी 20 जोड़ी ट्रेन शुरू किया है.

पूरी लिस्ट– क्लोन ट्रेन सबसे अधिक बिहार के रूटों से चलेगी. रेलवे ने क्लोन ट्रेन की पूरी लिस्ट जारी की है.

02563 सहरसा-दिल्ली सुबह 5:15 बजे

02564 दिल्ली-सहरसा शाम 5:50 बजे

03391 राजगीर-दिल्ली श्रमजीवी क्लोन सुबह 7:00 बजे

03392 दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी क्लोन दिन 11:00 बजे

02569 दरभंगा-दिल्ली सुबह 7:00 बजे

02570 दिल्ली-दरभंगा दिन 12:15 बजे

02573 मुजफ्फरपुर-दिल्ली सुबह 9:40 बजे

02574 दिल्ली-मुजफ्फरपुर दिन 12:50 बजे

03293 राजेंद्र नगर-दिल्ली संपूर्ण क्रांति क्लोन शाम 4:25 बजे

03294 दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति क्लोन दिन 1:30 बजे

04651 जयनगर-अमृतसर सुबह 6:15 बजे

04652 अमृतसर-जयनगर दिन 10:55 बजे

02787 सिकंदराबाद-दानापुर सुबह 7:30 बजे

02788 दानापुर-सिकंदराबाद सुबह 9:00 बजे

06509 बेंगलुरू-दानापुर सुबह 8:00 बजे

06510 दानापुर-बेंगलुरु शाम 6:10 बजे

09465 अहमदाबाद-दरभंगा रात्रि 8:40 बजे

09466 दरभंगा-अहमदाबाद सुबह 4:00 बजे

09065 सूरत-छपरा सुबह 8:30 बजे

09066 छपरा-सूरत सुबह 8:30 बजे

09447 अहमदाबाद-पटना शाम 7:45 बजे

09448 पटना-अहमदाबाद रात 10:30 बजे

05485 कटिहार-दिल्ली शाम 4:50 बजे

05486 दिल्ली-कटिहार सुबह 5:35 बजे

बता दें कि रेलवे द्वारा जारी इस सूची में पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के सहरसा-दिल्ली-सहरसा, राजगीर-दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी, दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-दिल्ली-मुजफ्फरपुर और राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति शामिल हैं.

वहीं नॉर्दर्न रेलवे, साउथ सेंट्रल रेलवे, साउथ वेस्ट रेलवे और वेस्ट रेलवे से सात जोड़ी क्लोन ट्रेनें आयेंगी और जायेंगी. इन सभी क्लोन ट्रेनों में हमसफर एक्सप्रेस यानी फ्लैक्सी फेयर लागू किया गया है. इसको लेकर रेलवे की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.

Also Read: IRCTC/ Indian Railway Latest Updates : चल रहीं हैं और 80 स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें