12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways News : ट्रेन से उतरने के बाद पैसेंजर कैसे पहुंचेंगे घर, जानें क्या है व्यवस्था

लॉकडाउन के 50 दिन बाद आज से भारत में रेलवे सेवा फिर से शुरू हो जायेगी. कुछ शर्तों के साथ लोग एक जगह से दूसरे जगह तक आवागमन कर सकते हैं, लेकिन इस सब के बीच सबसे बड़ा सवाल है कि लोग स्टेशन पर उतरने के बाद अपने घर कैसे पहुंचेंगे? क्योंकि रेलवे की घोषणा के अनुसार कई राज्यों में ट्रेन सिर्फ उस राज्य की राजधानी तक ही जायेगी

नयी दिल्ली : लॉकडाउन के 50 दिन बाद आज से भारत में रेलवे सेवा फिर से शुरू हो जायेगी. कुछ शर्तों के साथ लोग एक जगह से दूसरे जगह तक आवागमन कर सकते हैं, लेकिन इस सब के बीच सबसे बड़ा सवाल है कि लोग स्टेशन पर उतरने के बाद अपने घर कैसे पहुंचेंगे? क्योंकि रेलवे की घोषणा के अनुसार कई राज्यों में ट्रेन सिर्फ उस राज्य की राजधानी तक ही जायेगी.

Also Read: Indian Railways News: श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने बदली शर्तें, जानिए क्या और किसको है फायदा

बता दें कि इससे पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी थी, जिससे आने वाले यात्रियों को राज्य सरकार बस से चल पहुंचाती थी. तो क्या स्पेशल ट्रेन से आने वाले लोगों को भी सरकार ऐसे ही घर पहुंचायेगी या कोई और व्यवस्था है? आइये जानते हैं.

केंद्र ने राज्य पर छोड़ा– स्टेशन पर उतरने वाले यात्री घर कैसे पहुंचेंगे. इसपर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी किया है. केंद्रीय एडवाइजरी के अनुसार ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है. हालांकि केंद्र सरकार ने यह जरूर कहा है कि पैसेंजर राज्य सरकार के अधिकारियों की बातें माननी होगी.

क्वारेंटाइन किया जायेगा- माना जा रहा है कि श्रमिक ट्रेन से आने वाले यात्रियों की तरह स्पेशल ट्रेन वालों को भी क्वारेंटाइन किया जायेगा. क्वारेंटाइन वालें लोगों का पहले टेस्ट होगा और विकर्षण के आधार पर कितने दिन क्वारेंटाइन में रहना है यह बताया जायेगा. साथ ही राज्य सरकार पूरा डेटा इकट्ठा कर के ही आगे ीईकी रणनीति तैयार करेगी.

Also Read: मोदी सरकार लॉकडाउन बढ़ाएगी या नहीं? जानिए 5 वो वजहें जो कर रहीं इशारा

रेलवे को सात दिन में 16 करोड़ की कमाई- विशेष ट्रेनों की अगले सात दिन के लिए 16.15 करोड़ रुपए मूल्य की 45,533 से अधिक टिकट बुक की गई. रेलवे ने बताया कि 82,317 यात्रियों ने टिकट बुक कराया है. बता दें कि दिल्ली हावड़ा जैसे ट्रेन में 10 मिनट के भीतर सभी टिकट बुक हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें