Loading election data...

IRCTC/Indian Railway News : जल्द चलेंगी 44 सेमी हाई स्पीड ट्रेन, ये है लेटेस्ट अपडेट

IRCTC/Indian Railway News : इंडियन रेलवे (Indian Railways News) पिछले कुछ समय से ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लेकर लगातार कोशिश कर रहा है. इसके तहत ही रेलवे ने मिशन रफ्तार भी शुरू कर दिया है. रेलवे की ओर से 44 सेमी हाई स्पीड ट्रेन सेट (44 Semi high speed train) प्रोजेक्ट के लिए टेंडर निकाला गया है जो 10 जुलाई को खुलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2020 1:11 PM

IRCTC/Indian Railway News : इंडियन रेलवे (Indian Railways News) पिछले कुछ समय से ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लेकर लगातार कोशिश कर रहा है. इसके तहत ही रेलवे ने मिशन रफ्तार भी शुरू कर दिया है. रेलवे की ओर से 44 सेमी हाई स्पीड ट्रेन सेट (44 Semi high speed train) प्रोजेक्ट के लिए टेंडर निकाला गया है जो 10 जुलाई को खुलेगा.

इस प्रोजेक्ट की बात करें तो इसके माध्‍यम से रेलवे को जल्द ही 44 सेमी हाई स्पीड मिलेंगी जिन्हें देश में कई रूटों पर चलाने का काम रेलवे करेगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे की ओर से कहा गया है कि जिन डाक्यूमेंट को मैन्युअल रूप से दिया जाना है, वे किसी भी जोनल रेलवे के जीएम / सचिव / आरडीएसओ के सचिव / एनएआईआर को प्रस्तुत किए जा सकते हैं.

इस संबंध में रेलवे ने ट्वीट किया है. रेलवे ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि चेन्नई कोच फैक्टरी ने 44 सेमी हाई स्पीड ट्रेन सेट के टेंडर जारी किए हैं जिन्हें 10 जुलाई 2020 को 02:15 पर खोलने का काम किया जाएगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह होंगी ट्रेन : इस प्रोजेक्ट की बात करें तो इसके तहत हाई स्पीड ट्रेनों को वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर ही तैयार करने का काम किया जाएगा. इसके लिए भारतीय रेलवे ने ग्लोबल टेंडर जारी किया है. वंदे भारत एक्सप्रेस भी ट्रेन सेट है जिसमें चार डिब्बे एक सेट हैं. ऐसे चार सेट को जोड़ कर एक ट्रेन बनाने का काम रेलवे की ओर से किया गया है. इंडियन रेलवे से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

आत्म निर्भर बनेगा भारत : देशभर में अलग-अलग हाई स्पीड ट्रेन चलाने का प्लान तैयार किया जा रहा है. कई जगहों पर ट्रायल भी देखने को हमें मिला है. हाईस्‍पीड ट्रेनों की पटरियों को बनाने का काम भिलाई इस्पात संयंत्र में जारी है. इससे पहले हाई स्पीड ट्रेन के लिए अब तक यूरोपीय देशों में रेल पटरी बनाने का काम किया जाता था.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड के मंत्री व विधायक समेत 179 नये कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 3056, 22 की मौत

‘Make in India’ : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर ‘Make in India’ अभियान के तहत जल्द से जल्द देश में नए रेल के इंजन डेवलप करने की बात पिछले दिनों की थी.

प्राइवेट ट्रेनों में मनपसंद सीट के लिए ज्यादा चार्ज!

इधर , प्राइवेट ट्रेनों में मनपसंद सीट के लिए अलग से चार्ज देना पड़ सकता है. यात्रा के दौरान अन्य सेवाओं जैसे खान-पान, बिछावन, मांग पर उपलब्ध करायी गयी कोई सामग्री, वाई-फाई के लिए भी अधिक चार्ज वसूलने की तैयारी है. रेलवे 109 रूटों पर 151 प्राइवेट ट्रेन चलाने की शुरुआत करनेवाला है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version