17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways/IRCTC News : कोरोना संकट और लॉकडाउन के बाद रेलवे पहली बार चलाने जा रही है फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

IRCTC news, Indian railway news, special train for festival, lockdown Latest railway news : लॉकडाउन के बाद पहली बार भारतीय रेल ने त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है. यात्रियों की मांग पर पश्चिमी रेलवे ने गणेश उत्सव के लिए पांच ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है. ये सभी ट्रेन गुजरात और महाराष्ट्र के लिए चलेगी. बताया जा रहा है कि इस स्पेशल ट्रेन का किराया भी अलग होगा.

लॉकडाउन के बाद पहली बार भारतीय रेल ने त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है. यात्रियों की मांग पर पश्चिमी रेलवे ने गणेश उत्सव के लिए पांच ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है. ये सभी ट्रेन गुजरात और महाराष्ट्र के लिए चलेगी. बताया जा रहा है कि इस स्पेशल ट्रेन का किराया भी अलग होगा.

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी रेलवे ने बांद्रा स्टेशन और मुंबई टर्मिनल से सावंतवाड़ी रोड और कुडाल तक पांच स्पेशल चलाने की हरी झंडी दे दी है. रेलवे ने बताया कि ये सभी ट्रेन तकरबन 20 ट्रिप का सफर करेगी. ट्रेन का किराया भी अलग होगा. भारतीय रेलवे से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

कब-कब चलेगी ट्रेन– पश्चिमी रेलवे ने बताया कि अहमदाबाद कुडल सप्ताहिक ट्रेन 18 और 25 अगस्त को चलेगा, जबकि यही ट्रेन रिटर्न में 19 और 26 अगस्त को आएगी. इसे अलावा रत्नागिरी और सावंतवाड़ी के लिए भी ट्रेनें चलाई जाएगी.

देना होगा स्पेशल किराया- रेलवे ने बताया इन मार्ग पर जो ट्रेन चलाई जाएंगी, वो पूरी तरह रिजर्व होगी. इन ट्रेनों में यात्रा करने पर यात्रियों को स्पेशल किराया भी चुकाना होगा. इसके अलावा टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर किया जा सकता है.

सुरक्षा के होंगे इंतजाम- रेलवे ने बताया कि इन सभी ट्रेनों में कोरोना के कारण सुरक्षा के इंतजाम होंगे. इसके अलावा, ट्रेन में यात्रियों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. ट्रेन में यात्रियों को मास्क लगाना भी होगा.

1 जून से शुरू हैं स्पेशल ट्रेन का परिचालन- 31 मई को लॉकडाउन 4.0 की समयसीमा खत्म हो जाने के बाद से यानी 1 जून से भारतीय रेलवे देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर चुकी है. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए 22 मई से ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. इन ट्रेनों में सफर करने वाले 30 दिन पहले भी सीटों की बुकिंग करवा सकते हैं.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें