Loading election data...

IRCTC, Indian Railway News : रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को किया कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

IRCTC Indian Railway News : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है हालांकि अनलॉक का दौर जारी है. अनलॉक के दौरान रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है जिससे लोग यात्रा कर रहे हैं. रेलवे की ओर से यह साफ कह दिया गया है कि 12 अगस्त तक पहले की तरह ट्रेनों को संचालन नहीं किया जा सकता है. इसी बीच रेलवे को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार रेलवे ने 29 जून से 15 जुलाई तक चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

By Amitabh Kumar | June 28, 2020 1:53 PM

IRCTC Indian Railway News : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है हालांकि अनलॉक का दौर जारी है. अनलॉक के दौरान रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है जिससे लोग यात्रा कर रहे हैं. रेलवे की ओर से यह साफ कह दिया गया है कि 12 अगस्त तक पहले की तरह ट्रेनों को संचालन नहीं किया जा सकता है. इसी बीच रेलवे को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार रेलवे ने 29 जून से 15 जुलाई तक चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

दरअसल, कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने आठ ट्रेने कैंसिल कर दी है. तमिलनाडु सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने 29 जून से 15 जुलाई तक राज्य के अंतर्गत चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से सूबे के मुख्‍यमंत्री ने रेलवे से ट्रेनों को कैंसिल करने का आग्रह किया था.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,713 नये मामले सामने आए

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 3,713 नए मामले आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 78,335 हो गयी है जबकि 68 और मरीजों की मौत के साथ अब तक 1,025 लोग दम तोड़ चुके हैं. राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के 3500 से ज्यादा नये मामले सामने आए. राज्य सरकार ने जांच भी बढ़ा दी है.

Also Read: अमित शाह ने कांग्रेस को दी चुनौती, कहा- चर्चा करनी है तो आइए, 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाए सभी नियमित ट्रेन सेवाएं 12 अगस्त तक रद्द

रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों कहा कि सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी. सूत्रों ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी. इसके तहत 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रही 12 जोड़ी ट्रेनें तथा एक जून से चल रही 100 जोड़ी ट्रेनें जारी रहेंगी.

Irctc, indian railway news : रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को किया कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट 2
बुक की गयी टिकट रद्द, सारी राशि लौटा दी जाएगी

रेलवे की ओर से जानकारी दी गयी कि जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए हाल में मुंबई में सीमित तौर पर शुरू की गयी विशेष उपनगरीय सेवा भी जारी रहेगी. रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है कि एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गयी टिकट रद्द की गयी. सारी राशि लौटा दी जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को रद्द किया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version