22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways: GMR, L&T और BHEL सहित ये 13 कंपनियां चलाएंगी देश में Private Trains, रेलवे ने फाइनल किए नाम!

IRCTC/Indian Railways, Private train in india: लार्सन एंड टुब्रो (L&T), जीएमआर (GMR), वेलस्पन ( Welspun Enterprise Ltd.) उन कंपनियों में से हैं जिन्हें ट्र्रेनों के निजी परिचालन के आवदेन प्रस्ताव (आरएफपी) चरण में भाग लेने योग्य पाया गया है.

IRCTC/Indian Railways, Private train in india: लार्सन एंड टुब्रो (L&T), जीएमआर (GMR), वेलस्पन ( Welspun Enterprise Ltd.) उन कंपनियों में से हैं जिन्हें ट्रेनों के निजी परिचालन के आवदेन प्रस्ताव (आरएफपी) चरण में भाग लेने योग्य पाया गया है. इन 151 ट्रेनों का परिचालन 12 क्लस्टर्स में किया जाना है.

रेल मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा कि उसे 16 कंपनियों से 120 आवदेन प्राप्त हुए थे. इनमें से 102 आवदेनों को योग्य पाया गया. भारतीय रेल नेटवर्क पर निजी यात्री रेलगाड़ी परिचालन से 30,000 करोड़ रुपये का निजी निवेश आने की उम्मीद है. इसके लिए निजी क्षेत्र की इकाइयों को दो चरण वाली प्रतिस्पर्धात्मक एवं पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया से गुजरना होगा.

इसमें पात्रता आवेदन ( RFQ) और आवेदन प्रस्ताव (RFP) की प्रक्रिया शामिल है. सरकार ने 12 क्लस्टर्स के लिए आरएफक्यू (RFQ) एक जुलाई 2020 को जारी किया था. इसके तहत मिले आवेदन सात अक्टूबर 2020 की तय तिथि को खोले गए.

इन कंपनियों का नाम फाइनल

यात्री रेलगाड़ी निजी परिचालन परियोजना के आरएफपी चरण के लिए योग्य पायी गयी कंपनियों में अरविंद एविएशन, भेल, कंस्ट्रक्शंस वाई ऑक्जिलर डी फेरोकैरीज, क्यूब हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड, जीएमआर हाईवेज लिमिटेड, भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी), आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स और मालेमपति पावर प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि शामिल हैं.

Also Read: IRCTC/ Indian Railways: आईआईटीयन ने बनायी IRCTC से भी तेज तत्काल टिकट बुकिंग ऐप, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें