Indian Railways/IRCTC News : अब काउंटर से भी कटा सकेंगे टिकट, जानिए रेलवे का नया नियम
Shramik special trains, Train list, Train news, Ticket Booking : IRCTC की वेबसाइट बार-बार ठप हो जाने और मजदूरों की भारी तादाद को देखते हुए रेलवे ने टिकट ऑनलाइन बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. रेलवे बोर्ड ने गुरूवार को एक आदेश में कहा कि 22 मई से चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए जाएंगे। आदेश में कहा गया है कि रेलवे शुक्रवार से टिकट एजेटों के जरिए सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) से टिकटों के आरक्षण की भी अनुमति देगा.
Shramik special trains, Train list, Train news, Ticket Booking : IRCTC की वेबसाइट बार-बार ठप हो जाने और मजदूरों की भारी तादाद को देखते हुए रेलवे ने टिकट ऑनलाइन बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. रेलवे बोर्ड ने गुरूवार को एक आदेश में कहा कि 22 मई से चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए जाएंगे। आदेश में कहा गया है कि रेलवे शुक्रवार से टिकट एजेटों के जरिए सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) से टिकटों के आरक्षण की भी अनुमति देगा.
इस आदेश में कहा गया है कि क्षेत्रीय रेलवे को हिदायत दी गई है कि वे स्थानीय जरूरतों और शर्तों के अनुसार आरक्षण काउंटर खोलने का निर्देश दें. ये बुकिंग काउंटर और सीएससी 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद हैं. इससे पहले , रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पूरे देश में लगभग 1.7 लाख सीएससी पर ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो जाएगी, ये सुविधा दूरदराज के स्थानों पर उपलब्ध रहेगी जहां कंप्यूटर और इंटरनेट की उपलब्धता कम है या बिल्कुल नहीं है.
रेलवे ने कहा कि शुक्रवार से चरणबद्ध तरीके से आरक्षण टिकट खुलेंगे और स्थानीय जरूरतों और शर्तों के अनुसार उनके संबंधित स्थानों और समय के बारे में जानकारी दी जाएगी. रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, ‘राज्य सरकारों के मौजूदा नियमों के अनुसार श्रमिक विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रहेगी. इन बुकिंग सुविधाओं से उन यात्रियों पर बोझ काफी कम हो जाएगा, जो यात्रा करने के लिए टिकट काउंटरों पर निर्भर हैं.’
कल से शुरू हुई है ऑनलाइन बुकिंग- 1 जून से देश-भर में चलने वाली सभी ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग गुरूवार से शुरू हो गयी है. लोग अब IRCTC की वेबसाइट पर से रोज सुबह 10 बजे से टिकट बुक करा सकेंगे. रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार बिहार कोटे में 20 ट्रेन और झारखंड कोटे में 1 ट्रेन मिला है.
रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि रेलवे द्वारा जो 100 जोड़ी ट्रेनें देश-भर के लिए चलाई जायेगी, उनमें से किसी में भी जनरल बोगी की सुविधा नहीं होगी. इसके साथ ही रेलवे ने सभी ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है.
इन नियमों में भी बदलाव- इसके अलावा, रेलवे ने अपने कई नियमों में बदलाव किया है. रेलवे के अनुसार अब टिकट की वैलेडिटी सिर्फ 30 दिनों तक रहेगी. पहले यह तीन महीने के लिए थी. इसके बाद ही ट्रेन में यात्रियों को मास्क लगाना और सेनेटाइजर साथ रखना अनिवार्य किया गया है.