IRCTC/Indian Railways News : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नित नये-नये कदम उठाती रहती है. कभी ट्रेनों की संख्या बढ़ी कर तो कभी ट्रेने के अंदर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ा कर. इसी कड़ी में रेलवे ने फिर यात्रियों को सौगात दी है. रेलवे ने पिछले 12 महीने से रद्द तिरुपति-जम्मूतवी हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस को चलाने का फैसला किया है. बता दें कि होली पर्व को देखते हुए दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे लगातार लंबी दूरी की ट्रेनों को में बढ़ोतरी कर रहा है.
For the convenience of passengers, Rlys have decided to run Spl Train Nos 02277/02278 Tirupati-Jammu Tawi-Tirupati Humsafar Superfast Exp. (Weekly).
This will come into effect on 06.04.2021 from Tirupati(02277) and on 09.04.2021 from Jammu Tawi(02278) as per the given schedule. pic.twitter.com/MIVj9QFLis
— Northern Railway (@RailwayNorthern) March 16, 2021
नॉर्दन रेलवे ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि तिरुपति-जम्मूतवी हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 6 अप्रैल से हर मंगलवार को चलेगी. बता दें कि तिरूपति से चलने वाली इस ट्रेन का नंबर 02277 है जो साप्ताहिक है. तिरूपति से यह ट्रेन रात 9.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर लगभग 12 बजे छावनी जंक्शन व शाम 6.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वहीं जम्मुतवी से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.
बता दें कि 02278 जम्मूतवी-तिरुपति साप्ताहिक हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 9 अप्रैल से शुरू होगी. जम्मु तवी से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. जम्मूतवी से ट्रेन सुबह 7.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर लगभग 1 बजे छावनी जंक्शन और तीसरे दिन सुबह 6.25 बजे तिरूपति पहुंचेगी.
जम्मूतवी-तिरुपतिहमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेसॉ गुंतकल, रायचुर, सुलेहल्ली, सिकंद्राबाद, काजीपेट जंक्शन., बल्लारशाह, नागपुर, हबीबगंज, झांसी जंक्शन, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला छावनी, लुधियाना जंक्शन तथा जालंधर छावनी स्टेशनों पर दोनों तरफ से आते हुए रूकेगी.