IRCTC/Indian Railways Latest Updates : 6 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेने, यात्रा पर जाने से पहले देख लें लिस्ट

IRCTC/Indian Railways Latest Updates : यदि आप ट्रेन (special train) से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत खास है. क्योंकि, जहां कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) के कारण ट्रेनों (IRCTC/Indian Railways ) का संचालन कम कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2021 1:07 PM

IRCTC/Indian Railways Latest Updates : यदि आप ट्रेन (special train) से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत खास है. क्योंकि, जहां कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) के कारण ट्रेनों (IRCTC/Indian Railways ) का संचालन कम कर दिया गया है. वहीं, अब रेल यातायात (Rail Transport) कोहरे (Fog) की मार और किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के कारण भी प्रभावित हो रही है. कोहरे के कारण देश के कई हिस्सों में ट्रेनों का कैंसिल होने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

घने कोहरे और किसान आंदोलन के कारण देश के कई हिस्सों में रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया है. हम आपको बताते हैं कि कितनी ट्रेन को कैंसिल किया है और कितनी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

कैंसिल ट्रेनों की सूची : ट्रेन नंबर 09612, अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Amritsar-Ajmer express special train) आज यानी 5 जनवरी को नहीं चलेगी. रेलवे ने इसे आज इसका परिचालन रद्द कर दिया है.

Also Read: Saral Jeevan Bima Yojana: कम Income वाले भी ले सकते हैं बीमा, जानिये कितना मिलेगा कवर

ट्रेन नंबर 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (Darbhanga-Amritsar express special train) बीते दिन यानी 4 जनवरी को नहीं चली. इसलिए ट्रेन नंबर 05612 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Amritsar-Darbhanga express special train) कल यानी 6 जनवरी को नहीं चलेगी.

Also Read: श्मशान घाट हादसे पर एक्शन में आये सीएम योगी, आरोपी पर लगा NSA, 10-10 लाख मुआवजे की घोषणा

भारतीय रेलवे ने किसानों को आंदोलन को देखते हुए कुछ ट्रेनों को आंशिक रुप से कैंसिल किया है. रेलवे ने इन ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया है. ट्रेन नंबर 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (Nanded-Amritsar express) 4 जनवरी को नई दिल्ली तक ही जाएगी. इस कारण ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (Amritsar-Nanded express) 6 जनवरी को नई दिल्ली से ही खुलेगी.

Also Read: Kisan Andolan: किसान संगठनों ने कहा- सरकार की नीयत में खोट, क्या 8 जनवरी की बैठक में बनेगी बात ?

वहीं, ट्रेन नंबर 09025 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (Bandra Terminus-Amritsar express) 04.01.21 को चंडीगढ़ तक ही चली. इस कारण ट्रेन नंबर 09026 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (Amritsar-Bandra Terminus express) 6 जनवरी को चंडीगढ़ से खुलेगी.

Also Read: सार्वजनिक योजनाओं में नहीं होगी देरी, सीवीसी ने बनाया ड्राफ्ट नोट, अब नहीं चलेगी ठेकेदारों की मनमानी

Posted by: Pritish sahay

Next Article

Exit mobile version