IRCTC/ Indian Railways Latest Updates : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर! आज से इस रूट पर दौड़ेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस, शुरू हुई बुकिंग
IRCTC/ Indian Railways Latest Updates : रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक रेल मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस (Siddhabali Jan Shatabdi Express) की शुरूआत करेंगे. यह रेल कोटद्वार-दिल्ली रूट (Kotdwar and Delhi) पर चलेगी. रेलवे प्रशासन की ओर से इस नई रेल सेवा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
IRCTC/ Indian Railways Latest Updates : कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन के समय से थमे रेलवे के पहिए धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहे हैं. रेलवे हर कुछ दिनों के अंतराल पर यात्रियों की सुविधा के अनुसार विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर रहा है. इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे आज से कोटद्वार-दिल्ली (Kotdwar and Delhi) रूट पर जन शताब्दी एक्सप्रेस (Siddhabali Jan Shatabdi Express) चलाने जा रहा है.
Hon'ble Minister of Railways Shri Piyush Goyal will inaugurate Siddhabali Jan Shatabdi Express Special (Train No.-04045) between Kotdwar and Delhi Jn. today.
Regular run of Siddhabali Jan Shatabdi Exp (T. No.- 04048/04047) will begin with effect from 04.03.2021 pic.twitter.com/f9p3DuIIum
— Northern Railway (@RailwayNorthern) March 3, 2021
रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक रेल मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस की शुरूआत करेंगे. यह रेल कोटद्वार-दिल्ली रूट पर चलेगी. रेलवे प्रशासन की ओर से इस नई रेल सेवा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज होने वाले कार्यक्रम में रेलमंत्री पीयूष गोयल और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे.
Also Read: Indian Railways News/IRCTC: होली पर घर जाने के लिए नहीं होगी टेंशन, कुछ ऐसी है रेलवे की तैयारी
बता दें कि सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस के लिए बुकिंग भी शुरू हो गयी है . सिद्धबली जन शताब्दी नजीबाबाद मोहजमपुर, बिजनौर, हल्दौर, चांदपुर, गजरौला, हापुड़ और गाजियाबाद के रूट से गुजरेगी. रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक सिद्धबली जन शताब्दी में शरर करने के लिए चेयर कार के लिए 140 रुपये और एसी चेयर के लिए 460 रुपये किराया देना होगा. वहीं बिजनौर के लिए 75-300 गाजियाबाद के लिए 135-440 और दिल्ली के लिए 140-460 रुपये किराया निर्धारित किया गया है.
बता दें कि वर्तमान समय की बात करें तो रेलवे सभी मेल या एक्सप्रेस ट्रेन का मात्र 65% ही संचालन करने का काम कर रही है. रेलवे की मानें तो, हर महीने ट्रेनों की संख्या में 100 से 200 की बढ़ोतरी की जा रही है. सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का शुरू होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.