IRCTC, Indian Railways News: स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने के लिए देना होगा स्पेशल टैक्स

IRCTC, Indian Railways News, Eastern Railway, Special Tax: भारतीय रेलवे लगातार नयी ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर रहा है. यह आपके लिए खुशी की बात है, तो आपकी जेब भी ढीली करने वाला है. पूर्व रेलवे ने कहा है कि नयी स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के लिए लोगों को स्पेशल टैक्स भी देना होगा. रेलवे बोर्ड के 392 ट्रेनें चलाने की घोषणा के एक दिन बाद पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा में सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार, सियालदह-जयनगर, हावड़ा-काठगोदाम, हावड़ा-रक्सौल और हावड़ा-जम्मू तवी के बीच स्पेशल ट्रेनें का एलान किया. 20 अक्टूबर, 2020 से चलने वाली ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी. यात्रियों को किराया के अलावा विशेष शुल्क (स्पेशल टैक्स) भी देना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2020 9:08 PM

कोलकाता (जे कुंदन) : भारतीय रेलवे लगातार नयी ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर रहा है. यह आपके लिए खुशी की बात है, तो आपकी जेब भी ढीली करने वाला है. पूर्व रेलवे ने कहा है कि नयी स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के लिए लोगों को स्पेशल टैक्स भी देना होगा. रेलवे बोर्ड के 392 ट्रेनें चलाने की घोषणा के एक दिन बाद पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा में सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार, सियालदह-जयनगर, हावड़ा-काठगोदाम, हावड़ा-रक्सौल और हावड़ा-जम्मू तवी के बीच स्पेशल ट्रेनें का एलान किया. 20 अक्टूबर, 2020 से चलने वाली ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी. यात्रियों को किराया के अलावा विशेष शुल्क (स्पेशल टैक्स) भी देना होगा.

02343 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट स्पेशल (वाया डानकुनी) 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन सियालदह से रात 10:05 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 8:15 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. वापसी में 02344, न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल (वाया डानकुनी) 21 अक्टूबर से एक दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन रात आठ बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और अगले दिन सियालदह छह बजे पहुंचेगी.

03141 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल (वाया नैहाटी) 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन सियालदह से दोपहर 1:40 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 6:25 बजे न्यू अलीपुरद्वार पहुंचेगी. वहीं, 03142 न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह स्पेशल (वाया नैहाटी) 21 अक्तूबर से एक दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन सुबह 11:45 बजे न्यू अलीपुरद्वार से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 4:45 बजे सियालदह पहुंचेगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: 16 अक्टूबर से रांची, टाटा समेत कई जगहों के लिए हावड़ा से खुलेंगी ट्रेनें, दक्षिण पूर्व रेलवे ने जारी की लिस्ट

03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल (वाया नैहाटी) 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन सियालदह से शाम 5:45 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 8:50 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल (वाया नैहाटी) 21 अक्टूबर से एक दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन जयनगर से शाम चार बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह सात बजे सियालदह पहुंचेगी.

03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल (वाया बंडेल) 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन रात 9:45 बजे हावड़ा से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 9:30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी. वापसी में 03020 काठगोदाम-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल (वाया बंडेल) 22 अक्टूबर से दो दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन रात 9:45 बजे काठगोदाम से रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 12:40 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

03021 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल (वाया बंडेल) 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन हावड़ा से शाम 3:45 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह नौ बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 03022 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल (वाया बंडेल) 21 अक्टूबर से एक दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन रक्सौल से सुबह 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railways: झारखंड, बिहार, बंगाल समेत देश भर में 20 अक्टूबर से चलेंगी 392 नयी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, पूरी LIST यहां देखें

02331, हावड़ा-जम्मूतवी सुपरफास्ट स्पेशल (वाया डानकुनी) 20 अक्टूबर से 28 नवंबर तक (कुल 18 ट्रिप) सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार) को चलेगी. यह ट्रेन हावड़ा से रात 11:55 बजे खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 1.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वापसी में, 02332 जम्मूतवी-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल (वाया डानकुनी) 22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक (कुल 18 ट्रिप) सप्ताह में तीन दिन (गुरुवार, रविवार और सोमवार) को चलेगी. यह ट्रेन जम्मूतवी से रात को 10:45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 11:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, इन ट्रेनों में (03019, 03141, 03185, 02331, 03021, 02343) अप दिशा के लिए बुकिंग 16 अक्टूबर से सुबह आठ बजे से उपलब्ध होगा. ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी. किराया के अलावा इन ट्रेनों के लिए विशेष शुल्क लागू होगा.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: झारखंड-बंगाल के बीच 15 अक्टूबर से शुरू हो रही ट्रेन सेवा, टिकट की बुकिंग शुरू

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version