IRCTC/Indian Railways News: 16 अक्टूबर से रांची, टाटा समेत कई जगहों के लिए हावड़ा से खुलेंगी ट्रेनें, दक्षिण पूर्व रेलवे ने जारी की लिस्ट
IRCTC Indian Railways News, South Eastern Railway, New Trains: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से झारखंड की रांची, टाटा के अलावा पुरी व अन्य जगहों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. दुर्गा पूजा के पहले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 16 अक्टूबर से दो दिसंबर तक पुडुचेरी, एर्नाकुलम (वाया कटपाड़ी), दीघा, रांची, टाटानगर और पुरी सहित कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. दपूरे ने बुधवार (14 अक्टूबर, 2020) को यह जानकारी दी.
IRCTC Indian Railways News, South Eastern Railway, New Trains: कोलकाता (जे कुंदन) : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से झारखंड की रांची, टाटा के अलावा पुरी व अन्य जगहों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. दुर्गा पूजा के पहले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 16 अक्टूबर से दो दिसंबर तक पुडुचेरी, एर्नाकुलम (वाया कटपाड़ी), दीघा, रांची, टाटानगर और पुरी सहित कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. दपूरे ने बुधवार (14 अक्टूबर, 2020) को यह जानकारी दी.
जो ट्रेनें शुरू की जा रही हैं, उनमें 02867 हावड़ा-पुडुचेरी साप्ताहिक स्पेशल 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हावड़ा से प्रत्येक रविवार को खुलेगी. वापसी में 02868 पुडुचेरी-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल 21 अक्टूबर से दो दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को पुडुचेरी से रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन 12867/12868 हावड़ा-पुडुचेरी एक्सप्रेस के समय और स्टॉपेज के अनुसार चलेगी.
दूसरी ट्रेन है 02877 हावड़ा-एर्नाकुलम (वाया कोयंबटूर) साप्ताहिक स्पेशल. यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को खुलेगी. वापसी में 02878 एर्नाकुलम-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल 20 अक्टूबर से एक दिसंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को एर्नाकुलम से रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन 22877/22878 हावड़ा-एर्नाकुलम-हावड़ा एक्सप्रेस के मौजूदा समय और ठहराव के अनुसार चलेगी.
इसी तरह, 02847 हावड़ा-दीघा स्पेशल प्रतिदिन हावड़ा से 16 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी. वापसी में 02848, दीघा-हावड़ा स्पेशल 16 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच प्रतिदिन दीघा से रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन 12847/12848 हावड़ा-दीघा-हावड़ा एक्सप्रेस के मौजूदा समय और स्टॉपेज के अनुसार चलेगी.
झारखंड के जमशेदपुर शहर के लिए 02829 हावड़ा-टाटानगर स्पेशल प्रतिदिन हावड़ा से 16 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी. वापसी में 02830 टाटानगर-हावड़ा स्पेशल प्रतिदिन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच टाटानगर से खुलेगी. यह स्पेशल ट्रेन 12813/12814 हावड़ा-टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस के मौजूदा समय और स्टॉपेज के अनुसार चलेगी.
ओड़िशा के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पुरी के लिए 02837 हावड़ा-पुरी स्पेशल प्रतिदिन हावड़ा से 16 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी. वापसी में 02838, पुरी-हावड़ा स्पेशल 17 अक्टूबर से एक दिसंबर के बीच प्रत्येक दिन पुरी से रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन 12837/12838 हावड़ा-पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस के मौजूदा समय और स्टॉपेज के अनुसार चलेगी.
झारखंड की राजधानी रांची के लिए 02804 हावड़ा-रांची स्पेशल हावड़ा से 18 अक्टूबर से एक दिसंबर के बीच प्रतिदिन रात 10:10 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 5:50 बजे रांची पहुंचेगी. वापसी में 02803 रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रांची से 17 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच प्रतिदिन रात 9:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी और 11 स्लीपर क्लास के कोच होंगे. इसका ठहराव खड़गपुर, टाटानगर और मुरी में होगा. मालूम रहे कि हाल ही में हावड़ा-यशवंतपुर, शालीमार-सिकंदराबाद, सांतरागाछी-चेन्नई व हावड़ा-पुणे एसी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.
Posted By : Mithilesh Jha