shramik special trains, Train list, Train news, online booking cyclon : देश में 1 जून से शुरू हो रही ट्रेन के लिए आज 1 लाख 49 हजार से अधिक टिकट बुक हुआ. रेलवे ने बताया कि ये टिकट अभी तक 73 ट्रेनों में हुआ है, इन ट्रेनों के लिए 2 लाख 90 हजार से अधिक पैसेंजर ने टिकट करवाये हैं. इससे पहले, रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग से पहले ही वेबसाइट ठप हो गयी है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रेलवे ने बताया है कि साइक्लोन के कारण टिकट बुकिंग में देरी हो रही है. बता दें कि 1 जून से देश-भर में चलने वाली सभी ट्रेनों की आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गयी है. आज से लोग IRCTC के वेबसाइट पर से रोज सुबह 10 बजे से टिकट बुक करा सकेंगे. रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार बिहार के लिए 20 ट्रेन, जबकि झारखंड के लिए 1 ट्रेन चलाई जायेगी.
100 pairs of train services resume on 01/6/2020. Only passengers with Confirmed tickets shall be allowed to enter Railway station.Screening to be done before boarding & only asymptomatic passengers are allowed to board train. No Linen, blankets & curtains to be provided in train pic.twitter.com/DJz7ZCmnRj
— Western Railway (@WesternRly) May 21, 2020
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि रेलवे द्वारा जो 100 जोड़ी ट्रेनें देश-भर के लिए चलाई जायेगी, उनमें से किसी में भी जनरल बोगी की सुविधा नहीं होगी. इसके साथ ही रेलवे ने सभी ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है.
Also Read: IRCTC/Indian railways News: स्पेशल ट्रेन को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कही ये बड़ी बात
रेलवे के नये नियमों के अनुसार टिकट के लिए जनरल और सामान्य दर लागू की जायेगी, जिसके बाद सभी यात्रियों को सीट की सुविधा भी दी जायेगी. रेलवे ने कहा कि बिना टिकट के यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. रेलवे ने इसके साथ ही बताया कि इन सभी स्पेशल ट्रेन में रेगुलर ट्रेन की तरह कोटा लगाया जा सकता है.
ये नियम भी बदला– इसके अलावा, रेलवे ने अपने कई नियमों में बदलाव किया है. रेलवे के अनुसार अब टिकट की वैलेडिटी सिर्फ 30 दिनों तक रहेगी. पहले यह तीन महीने के लिए थी. इसके साथ ही ट्रेन में यात्रियों को मास्क लगाना और सेनेटाइजर साथ रखना अनिवार्य किया गया है.
Also Read: IRCTC Latest News : 1 जून से रोजाना 200 नन एसी ट्रेन चलाएगा रेलवे, जल्द शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग
ऑनलाइन होगी बुकिंग- इससे पहले, रेलवे के कार्यकारी निदेशक ने बताया था कि जो ट्रेनें चलेगी. उसमें सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही टिकट कराया जा सकता है. टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही मिलेगी. उन्होंने आगे बताया कि शेड्यूल जारी होने के बाद रेलवे ऑनलाइन बुकिंग के लिए विंडो खोलेगी.
बता दें कि मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नन एसी ट्रेन चलायेगा, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरू होगी. साथ ही, उन्होंने एक अन्य ट्वीट्स में कहा कि, ‘श्रमिकों के लिए बड़ी राहत, आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल सकेंगी, और आगे चलकर ये संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ पाएगी.’
श्रमिक ट्रेन के नियमों में बदलाव– सरकार ने समान्य ट्रेन चलाने के साथ-साथ श्रमिक ट्रेन के नियमों में भी बदलाव किया है. नयज नियम के अनुसार अब जिस राज्य के मजदूर होंगे उस राज्य से ट्रेन चलाने की सहमति रेलवे मंत्रालय नहीं लेगी.