IRCTC/Indian Railways News: मोतिहारी के लिए हटिया से कल खुलेगी ट्रेन, टिकट की बुकिंग शुरू, दीपावली-छठ में बिहार के लिए चलेगी एक दर्जन ट्रेन

IRCTC Latest News, Indian Railways News: भारतीय रेलवे से ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिलने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने दिवाली और छठ के दौरान भीड़ को देखते हुए कम से कम 13 ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. 08007 हटिया-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन रविवार (8 नवंबर, 2020) को दिन में 2 बजे हटिया से रवाना होगी. इसके लिए शनिवार (7 नवंबर, 2020) को टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी. इस्लामपुर, पूर्णिया कोर्ट, दानापुर और पटना समेत कई जगहों के लिए ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. भारतीय रेलवे से जुड़ी तमाम अपडेट खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2020 2:40 PM
an image

IRCTC Latest News/Indian Railways News: कोलकाता (जे कुंदन) : भारतीय रेलवे से ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिलने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने दिवाली और छठ के दौरान भीड़ को देखते हुए कम से कम 13 ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. 08007 हटिया-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन रविवार (8 नवंबर, 2020) को दिन में 2 बजे हटिया से रवाना होगी. इसके लिए शनिवार (7 नवंबर, 2020) को टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी. इस्लामपुर, पूर्णिया कोर्ट, दानापुर और पटना समेत कई जगहों के लिए ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. भारतीय रेलवे से जुड़ी तमाम अपडेट खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.

दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों में बिहार के लोगों के लिए घर जाना अब आसान हो गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने दिवाली और छठ के दौरान भीड़ को देखते हुए कम से कम 13 ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया है कि इन महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान इस्लामपुर, पूर्णिया कोर्ट, दानापुर और पटना समेत कई जगहों के लिए ट्रेनें शुरू की जा रही हैं.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने शुक्रवार (6 नवंबर, 2020) को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दीपावली और छठ के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ ज्यादा न हो, इसलिए उसने पूरी तरह से आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें हटिया से इस्लामपुर, हटिया से पूर्णिया कोर्ट, टाटानगर से दानापुर और रांची से पटना के बीच चलेंगी. साथ ही 5 वन-वे स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जायेंगी.

Also Read: 200 से ज्यादा लोकल ट्रेनें चलाने का आज हो सकता है एलान, इन मुद्दों पर रेलवे और सरकार के बीच बनी सहमति

दपूरे के मुताबिक, 08624/08623 हटिया-इस्लामपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच हर दिन चलेगी. वापसी में 08623 इस्लामपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से 1 दिसंबर, 2020 के बीच हर दिन इस्लामपुर स्टेशन से खुलेगी. इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, 1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी और 9 स्लीपर कोच लगे होंगे. यह ट्रेन 18624/18623 हटिया-इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस के समय पर चलेगी.

दूसरी ट्रेन 08626/08625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया स्पेशल ट्रेन है. 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर, 2020 तक हर दिन चलेगी. वापसी में 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से पूर्णया कोर्ट स्टेशन से खुलेगी. पूर्णिया कोर्ट से यह स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर, 2020 तक चलेगी. इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, 2 थर्ड एसी, 5 स्लीपर और 11 सामान्य श्रेणी के कोच लगे होंगे. यह ट्रेन हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस के समय पर चलेगी.

टाटानगर और दानापुर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा दक्षिण पूर्व रेलवे ने की है. दपूरे ने कहा है कि 08183/08184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच टाटानगर से हर दिन रवाना होगी. इसका नंबर 08183 होगा. दानापुर से 08184 दानापुर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच हर दिन चला करेगी. इसमें एक एसी चेयर कार और 8 सामान्य चेयर कार कोच लगे होंगे. यह ट्रेन टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस के समय पर चलेगी.

Also Read: Kolkata Local Train Start Date: बंगाल में 11 नवंबर से चलेंगी 362 लोकल ट्रेनें, रेल मंत्री ने किया एलान

रांची से पटना के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी. 02364/02363 रांची-पटना-रांची स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से रांची से खुलेगी. 02364 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन रांची से हर दिन खुलेगी, तो वापसी में 02363 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी. इस ट्रेन में 3 एसी चेयर कार, 16 जेनरल चेयर कार कोच लगे होंगे. यह ट्रेन 12366/12365 रांची-पटना-रांची एक्सप्रेस की समय-सारिणी के हिसाब से चलेगी.

5 वन-वे स्पेशल ट्रेनें भी चलायेगा SER

दक्षिण पूर्व रेलवे ने त्योहारी सीजन में 5 वन-वे स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी फैसला किया है. ये ट्रेनें संतरागाछी-बेतिया, टाटानगर-सीतामढ़ी, हटिया-बापूधाम मोतिहारी एवं हटिया-सहरसा स्पेशल हैं. हटिया से सहरसा के लिए दो दिन ट्रेन खुलेगी. इनमें एक ट्रेन पश्चिम बंगाल के संतरागाछी से खुलेगी, जबकि शेष 4 ट्रेनें झारखंड के हटिया एवं टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी.

दपूरे के मुताबिक, 08003 संतरागाछी-बेतिया स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर को सुबह 5:00 बजे संतरागाछी स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन शाम 6 बजे बेतिया पहुंचेगी. इस ट्रेन में दो थर्ड एसी कोच होंगे, जबकि 8 स्लीपर क्लास और 10 सामान्य श्रेणी के कोच लगे होंगे.

टाटानगर और सीतामढ़ी के बीच एक फेरा लगाने वाली स्पेशल ट्रेन का नाम 08005 टाटानगर-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन है. यह ट्रेन 8 नवंबर को सुबह 10 बजे टाटानगर से रवाना होगी और उसी रात 11:55 बजे सीतामढ़ी पहुंच जायेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 थर्ड एसी कोच लगे होंगे, जबकि 8 स्लीपर क्लास और 9 सामान्य श्रेणी के डिब्बे यात्रियों के लिए लगाये जायेंगे.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: दीपावली और छठ पर रेलवे ने दी बिहार-झारखंड को सौगात, टाटानगर-छपरा के बीच दौड़ेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

झारखंड की राजधानी रांची से सटे हटिया स्टेशन से मोतिहारी के बापूधाम के लिए भी 8 नवंबर को ही एक ट्रेन चलेगी. 08007 हटिया-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन रविवार (8 नवंबर, 2020) को दिन में 2 बजे हटिया से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 8 स्लीपर और 9 सामान्य श्रेणी के कोच में लोग यात्रा कर सकेंगे.

हटिया से सहरसा के बीच एक ही दिन में दो स्पेशल ट्रेनें खुलेंगी. 08009 हटिया-सहरसा स्पेशल सोमवार (9 नवंबर, 2020) को हटिया से सुबह 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 1 बजे यानी देर रात 1 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी और 17 स्लीपर कोच होंगे.

हटिया से खुलने वाली एक और स्पेशल ट्रेन होगी 08015 हटिया-सहरसा स्पेशल. यह ट्रेन 9 नवंबर की रात को 10 बजे हटिया से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस ट्रेन में भी 2 थर्ड एसी और 17 स्लीपर कोच लगे होंगे.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version