11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Irctc latest news : देखें 12 सितंबर से चलनी वाली 80 स्पेशल ट्रेनों की पूरी डिटेल, आपके राज्य में कब और कौन सी चलेंगी ट्रेनें, क्या होगा टाइम-टेबल

irctc news, 80 special train, 12th September, full detail : कोरोना (Corona) संकट अभी छटा नहीं है लेकिन, जैसे-जैसे देश अनलॉक (Unlock 4.0) हो रहा है. वैसे-वैसे भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी अपनी सेवाओं को बढ़ा रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में रेलवे ने 230 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था. अब खबर आ रही है कि 12 सितंबर (Special Train Booking Date) से 80 नई स्पेशल ट्रेनें (80 special train) देशभर में शुरू की जाएंगी. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है. आइये जानते हैं कहां के लिए नयी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिली है...

irctc news, 80 special train, 12th September, full detail : कोरोना (Corona) संकट अभी छटा नहीं है लेकिन, जैसे-जैसे देश अनलॉक (Unlock 4.0) हो रहा है. वैसे-वैसे भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी अपनी सेवाओं को बढ़ा रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में रेलवे ने 230 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था. अब खबर आ रही है कि 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें देशभर में शुरू की जाएंगी. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है. आइये जानते हैं कहां के लिए नयी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिली है…

दरअसल, रेलवे बोर्ड के प्रमुख और चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा है कि जो लोग इन 80 ट्रेनों के माध्यम से यात्रा करना चाहते हैं वे 10 सितंबर तक अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं. आपको बता दें कि 25 मार्च के बाद से ही ट्रेनों की आवाजाही पर सामूहिक रूप से रोक लगा दिया गया था. केंद्र सरकार ने देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद ये फैसला लिया था. हालांकि, स्थिति अभी भी नहीं सुधरी है, बल्कि मामलों में और इजाफा हुआ है. लेकिन, सुरक्षा के विभिन्न उपायों के साथ सरकार ने भारतीय रेलवे को परिचालन की अनुमति दे दी है. कोरोना संकट में भारतीय रेलवे से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

यादव ने राज्यों को विशेष सुविधा देते हुए कहा है कि जो एग्जाम के समय अगर कोई राज्य ट्रेन स्पेशल ट्रेन की डिमांड करता है तो उसे भी पूरी की जायेगी. रेलवे बोर्ड के सीईओ की मानें तो भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन की डिमांड का निरीक्षण करेगी. वेटिंग लिस्ट लंबी हुई तो क्लोन ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.

Undefined
Irctc latest news : देखें 12 सितंबर से चलनी वाली 80 स्पेशल ट्रेनों की पूरी डिटेल, आपके राज्य में कब और कौन सी चलेंगी ट्रेनें, क्या होगा टाइम-टेबल 3
क्या है क्लोन ट्रेन, कैसे चलेंगी ये ट्रेनें
Undefined
Irctc latest news : देखें 12 सितंबर से चलनी वाली 80 स्पेशल ट्रेनों की पूरी डिटेल, आपके राज्य में कब और कौन सी चलेंगी ट्रेनें, क्या होगा टाइम-टेबल 4

रेलवे ने फैसला लिया है कि जो ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बहुत ज्यादा लंबी होगी. उसके लिए एक और ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी. जिसका ट्रेन नंबर भी वही होगा और संबंधित ट्रेन के प्रस्थान के एक घंटे के भीतर यह भी चलेगी. बड़ी बात यह है कि क्लोन ट्रेनें उसी रूट पर और उसी प्लैटफॉर्म से जाएंगी, जिससे मुख्य ट्रेन जा रही हैं. इसमें वेटिंग लिस्ट वाले यात्री ही सवार होंगे.

Also Read: 12 सितंबर से दौड़ेगी 80 स्पेशल रेलगाड़ियां, झारखंड को मिली 2 ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल

इसके अलावा उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए दिल्ली सरकार के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रेलवे पटरियों के किनारे से कचरे भी हटाये जाएंगे. हालांकि, कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अभी तक बेडिंग और खाने की सुविधा को नहीं शुरू की है. बल्कि, यात्रियों को अपनी व्यवस्था स्वयं करने की अपील की है. उन्होंने यात्रा के दौरान साथ में सैनिटाइजर रखने, प्रयाप्त दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने समेत अन्य जरूरी गाइडलाइनों का पालन करने की लोगों से अपील की है.

पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलने और पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें
  1. 02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल

  2. 07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल

  3. 09051/09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल

  4. 03307/03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें
  1. 02367/02368 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल

  2. 02465/02466 मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल

  3. 05933/05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल

  4. 05909/05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल

  5. 05626/05625 अगरतला-देवघर-अगरतला स्पेशल

  6. 02911/02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें