irctc, irctc login, irctc news, indian railwas, train ticket : देश में रेलवे सेवा शुरू हो चुकी है. कोरोनावायरस के ख़तरे और कोरेंटिन के नियमों में बदलाव के चलते लोग टिकट कटाने के बाद भी यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में उनका टिकट का पैसा रेलवे एक पास फंस जा रहा है. इसी को देखते हुए रेलवे ने एक सुविधा शुरू की है, जिसके बाद अब यात्री टिकट के डेट को आगे बढ़ा सकते हैं.
रेलवे के नियमों के मुताबिक ऑफलाइन टिकट कराने वाले पैसेंजर को यात्रा के टिकट पर डेक बढ़ाने की सुविधा दी गई है. इसमें यात्री अपने सुविधानुसार टिकट पर आगे की डेट बढ़ा सकते हैं. यात्री को इसके लिए टिकट काउंटर पर जाना जरूरी होगा. काउंटर जाने के बाद एक फॉर्म भरना होगा, जिसमे डेट चेंज की बात लिखनी होगी, उसके बाद टिकट पर डेट चेंज हो जायेगा.
एक ही बार बढ़ा सकते हैं डेट- रेलवे के इस नियम के अनुसार यात्री एक बार ही टिकट पर डेक बढ़ा सकते हैं. इसके बाद यह सुविधा खत्म कर दी जायेगी. बता दें कि आईआरसीटीसी के वेबसाइट से टिकट कराने पर यह सुविधा नहीं मिलती है.
टिकट कैंसिलेशन के नियम में भी बदलाव– रेलवे द्वारा टिकट कैंसिलेशन के नाम में भी बदलाव किया गया है. नये नियम के अनुसार अब यात्री यात्रा की तारीख से छह महीने तक काउंटर से अपना पैसा वापस ले सकते हैं. दरअसल सेंट्रल रेलवे ने पहले ट्वीट कर जानकारी दी थी कि लॉकडाउन) के दौरान रद्द कि जाने वाली ट्रेनों की टिकट का पैसा 30 जून तक वापस लिया जा सकता है.
1 जून से चल रही है 200 ट्रेनें– 31 मई को लॉकडाउन 4.0 की समयसीमा खत्म हो जाने के बाद से यानी 1 जून से भारतीय रेलवे देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर चुकी है. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए 22 मई से ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. इन ट्रेनों में सफर करने वाले 30 दिन पहले भी सीटों की बुकिंग करवा सकते हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra