Indian Railways: हैकर ने चुराया 3 करोड़ यात्रियों का पर्सनल डेटा! रेलवे ने दी ये प्रतिक्रिया

Indian Railways: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे के तीन करोड़ यात्रियों का डेटा हैकर्स ने चुरा लिया है. हालांकि, इसे लेकर आईआरसीटीसी ने स्पष्टीकरण दिया है कि उसके सर्वर से ये डाटा चोरी नहीं हुआ, बाकी जांच जारी है.

By Samir Kumar | December 29, 2022 7:26 PM

Indian Railways: भारतीय रेलवे के तीन करोड़ यात्रियों का पर्सनल डेटा लीक होने की खबर सामने आ रही है. मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, भारतीय रेलवे के तीन करोड़ यात्रियों का डेटा हैकर्स ने चुरा लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ने 3 करोड़ यूजर्स का डेटा चुरा लिया है. हालांकि, इसे लेकर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने स्पष्टीकरण दिया है कि उसके सर्वर से ये डाटा चोरी नहीं हुआ, बाकी जांच जारी है.

रेल यात्रियों की निजी जानकारी लीक

रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ने रेल यात्रियों की निजी जानकारियों चुरा ली है. यात्रियों के नाम, नंबर, उम्र, जेंडर, ईमेल एड्रेस आदि डिटेल चुरा ली है. 27 दिसंबर को हैकर्स ने इसे अंजाम दिया है. यात्रियों का डेटा हैक करने के साथ ही कथित तौर पर इसे डार्क वेब पर बिक्री के लिए डाल दिया गया है. हैकर्स द्वारा यह दावा किया गया है कि भारतीय रेलवे का डेटा हैक किए जाने का यह अब तक का सबसे बड़ा कारनामा है. हालांकि, ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली सरकारी कंपनी आईआरसीटीसी ने इस संभावित डाटा चोरी पर स्पष्टीकरण दिया है कि डाटा उसके सर्वर से लीक नहीं हुआ है, बाकी वह जांच कर रही है.

महीनेभर के भीतर ऐसा तीसरा मौका

बताते चलें कि महीनेभर के भीतर तीसरा ऐसा मौका है, जब सरकार से जुड़ी इकाइयों पर बड़ा साइबर हमला हुआ है. पहले देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के सर्वर में सेंधमारी की खबर आई. फिर, जलशक्ति मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. अब भारतीय रेल से यात्रा करने वाले करीब 3 करोड़ यात्रियों का डाटा चोरी होने की खबर है. बताया जा रहा है कि डेटा उन उपयोगकर्ताओं का है, जो भारतीय रेलवे पोर्टल से टिकट बुक करते हैं.

Next Article

Exit mobile version