नयी दिल्ली : लॉकडाउन के बीच 50 दिन बाद रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि मंगलवार से देश के 15 शहरों के लिए समान्य ट्रेनें चलाई जायेगी. मंत्रालय ने अपनी घोषणा में बताया कि कुछ शर्तों के साथ यात्री इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. इसके बाद सरकार ने ट्रेन चलाने को लेकर कई अलग-अलग गाइडलाइंस जारी की. आइये जानते हैं सरकार द्वारा जारी अब तक के सभी गाइडलाइंस.
1. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक जिस व्यक्ति का कन्फर्म टिकट होगा, उसे ही स्टेशन के अंदर जाने दिया जायेगा. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को स्टेशन के भीतर नहीं जाने दिया जायेगा. स्टेशन पर प्रवेश के दौरान उक्त व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जायेगा और जिस पैसेंजर में कोई लक्षण नहीं होगा उसे ही अंदर जाने दिया जायेगा.
2. मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार सभी पैसेंजर के लिए ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा ट्रेन के सभी स्टाफ को भी स्वास्थ मंत्रालय के एडवाइजरी के अनुसार काम करना होगा. सभी पैसेंजर को स्टेशन पर सेनेटाइजर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
3. रेल मंत्रालय ने बताया कि रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली सभी ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा आज से शुरू की जायेगी. शाम 4 बजे से ही ट्रेनों के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) पर रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा. प्लेटफार्म या आरक्षण काउंटर से यात्रा के लिए कोई टिकट नहीं मिलेगा. रेल मंत्रालय इस व्यवस्था के बाद धीरे धीरे अन्य गंतव्य के लिए भी ट्रेनें शुरू कर देगी.
4. रेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से आयी खबर के मुताबिक कल से शुरू हो रही स्पेशल रेल सेवा के बारे में बताया कि सभी स्पेशल ट्रेन एयरकंडीशंड होंगी और उनका किराया भी राजधानी एक्सप्रेस जितना होगा. हालांकि इसमें एक बात ये जरूर है कि सुविधाएं राजधानी एक्सप्रेस जैसी नहीं मिलेंगी. यानी खाना पीना इत्यादि की सुविधा नहीं दी जायेगी. IRCTC से जुड़ी हर Live Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
5. रेल यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. मास्क के बिना यात्रा की इजाजत नहीं दी जायेगी.
6. तत्काल टिकट की सुविधा नहीं होगी. साथ ही पैसेंजर एजेंटों से टिकट खुद खरीद नहीं पायेंगे.
7. गृह मंत्रालय के गाइडलाइंस के अनुसार ट्रेन जब अपने आखिरी स्टेशन पर पहुंचेगी तो सभी यात्रियों को उस राज्य के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा और वहां के अधिकारियों की सहायता करनी होगी.
8. समान्य ट्रेन के अलावा रेल मंत्रालय ने बताया कि भारतीय रेल धीरे धीरे कुछ यात्री ट्रेन सेवाओं की शुरुआत करने जा रही है, लेकिन मौजूदा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें वर्तमान व्यवस्था के अनुसार संबंधित राज्य सरकारों के अनुरोध पर सामान्य रूप से चलती रहेंगी.
9. रेलवे द्वारा जिन 15 शहरों में ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उनमें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए ट्रेनें खुलेंगी.
10. सभी स्टेशनों पर हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी. आने-जाने वालों के लिए यह व्यवस्था होगी.
-
सभी यात्रियों को रेलवे ने Aarogya Setu app अपने फोन में डाउनलोड करने की सलाह दी है.
-
सभी यात्रियों को यात्रा के नियत समय से 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा.
-
सभी स्पेशल ट्रेन में सिर्फ AC class के डिब्बे होंगे. किराया राजधानी एक्सप्रेस की तरह ही होगा.
-
अगर किसी को टिकट कैंसिल करना है तो वह सिर्फ यात्रा के निर्धारित समय से 24 घंटे पहले तक ही कर सकता है वो भी Online माध्यम से. टिकट कैंसिल पर सिर्फ आधा पैसा ही वापस किया जाएगा.
-
रिजर्वेशन सिर्फ 7 दिन पहले ही कराया जा सकता है, इसमें न ही आरएसी टिकट होगा और न ही वेटिंग टिकट. यात्रा के दौरान चेकिंग स्टाफ द्वारा कोई भी न तो टिकट दिया जाएगा और न ही मान्य होगा.
-
सभी यात्रियों को चादर, कंबल, खाना, पानी खुद लेकर आना है. रास्ते में सिर्फ पैक्ड फूड, बॉटल वाटर ही पेमेंट के आधार पर मिलेगा.