IRCTC/ Indian Railways : रेलवे दे रहा है नये साल में स्पेशल टूर पैकेज चल रही है विशेष ट्रेन,पढ़ें पूरी खबर

irctc news today in hindi नये साल में आपकी यात्रा सफल और आप पूरे परिवार के साथ बगैर किसी परेशानी के यात्रा कर सकें. irctc news भारतीय रेल आपकी मदद के लिए पूरी कोशिश कर रही है. indian railways news today in hindiभारतीय रेल ने नये साल में लोगों के यात्रा की डिमांड को देखते हुए 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. indian railways latest news today in hindi

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2020 7:37 PM
an image

नये साल में आपकी यात्रा सफल और आप पूरे परिवार के साथ बगैर किसी परेशानी के यात्रा कर सकें. भारतीय रेल आपकी मदद के लिए पूरी कोशिश कर रही है. भारतीय रेल ने नये साल में लोगों के यात्रा की डिमांड को देखते हुए 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

स्पेशल ट्रेन 

त्योहार स्पेशल ट्रेन 80 अतिरिक्त सेवाओं के साथ चलेगी. दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन पश्चिमी रेलवे के तहत अहमदाबाद-यशवंतपुर और गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु के बीच. पांच जोड़ी ट्रेन जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु, अजमेर-मैसूर, यसवंतपुर-जयपुर, केएसआर बेंगलुरू-केसर और केदारपुर के बीच चलेगी.

यात्रा के लिए रहें तैयार 
Also Read: कोरोना वैक्सीन में सुअर के मांस का इस्तेमाल, यूएई फतवा परिषद ने कही बड़ी बात

साल 2020 में परिवार के साथ आप कम ही जगहों पर यात्रा की योजना बना सके होंगे. नये साल में अगर आप कहीं जाने की योजना है तो नया साल आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. साल 2021 की शुरुआत में वैक्सीन आने की संभावना है. कोरोना को लेकर डर वैक्सीन में बाद खत्म हो जायेगा तो आप पूरे परिवार के साथ यात्रा की योजना बना सकते हैं.

भारतीय रेल दे रहा है घूमने का मौका 

भारतीय रेल समय- समय पर लोगों को यात्रा का बेहतर मौका देता है. खासकर विशेष अवसर पर भारतीय रेल इसका ध्यान रखती है कि लोगों को यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी ना हो. इस यात्रा के दौरान आपको चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा ( महाकालेश्र, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ ) इसके साथ ही साबरमती आश्रम, गुजरात में साधु आईलैंड और सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा देखने का भी मौका मिलेगा. प्रति व्यक्ति कराया इसमें 8505 रुपये का होगा.

Also Read:
दिल्ली से गिरफ्तार किया गया खालिस्तानी आतंकी, दहशत फैलाने की थी योजना

दक्षिण भारत में घूमने का मौका 

नये साल में भारतीय रेल इसी तरह का मौका दे रहा है. अगर आप नये साल में अपने पूरे परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते है तो दक्षिण भारत आपके लिए बेहतर जगह साबित हो सकती है. भारतीय रेल आपको रामेश्वरम, कांचीपुरम, कन्याकुमारी, मुदरई सहित कई स्थानों पर घूमाने ले जायेगी. इसमें प्रति व्यक्ति किराया 9450 रुपये है. भारतीय रेल इस तरह की कई योजनाओं के साथ आपके नये साल को औऱ बेहतर बनाने की तैयारी में है.

Exit mobile version