20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC NEWS : नये साल में करना चाहते हैं शिरडी साईं बाबा के दर्शन, तो ये है आकर्षक टूर पैकेज…

IRCTC-Indian railways news : वर्ष 2020 तो कहीं भी आने-जाने के लिए बहुत मुश्किल भरा वर्ष रहा, लेकिन 2021 में आप अपनी पसंद से यात्रा कर सकते हैं, हां आपको कुछ सावधानी रखनी होगी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने शिरडी के साईं बाबा के दर्शन के लिए आकर्षक टूर पैकेज की घोषणा की है. इस टूर पैकेज का नाम है- GURU KRUPA YATHRA SZBD379A.

IRCTC-Indian railways news : वर्ष 2020 तो कहीं भी आने-जाने के लिए बहुत मुश्किल भरा वर्ष रहा, लेकिन 2021 में आप अपनी पसंद से यात्रा कर सकते हैं, हां आपको कुछ सावधानी रखनी होगी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने शिरडी के साईं बाबा के दर्शन के लिए आकर्षक टूर पैकेज की घोषणा की है. इस टूर पैकेज का नाम है- GURU KRUPA YATHRA SZBD379A.

इस टूर पैकेज में छह दिन पांच रात की यात्रा होगी और यह टूर पैकेज भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के तहत होगा. इस ट्रेन की शुरुआत नये साल का तोहफा है. यह ट्रेन पांच जनवरी 2021 को तिरुनेलवेली( Tirunelveli) रेलवे स्टेशन से अहले सुबह शिरडी के लिए रवाना होगी.

इस टूर पैकेज के तहत यात्री पंढरपुर, शिरडी और मंत्रालयम की यात्रा करेंगे. चूंकि यह टूर पैकेज है, इसलिए इसमें कई बोर्डिंग प्वाइंट भी दिये गये हैं. जिनमें शामिल है-तिरुनेलवेली, विरुधुनगर , मदुरै , तिंडीकुल, त्रिश्या, वरुदाचलम , विल्लुपुरम और चेन्नई.

इस टूर पैकेज में जो ध्यान देने वाली बात है वह यह है कि यह दर्शन 65 साल से अधिक और 10 साल से कम उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. इस टूर पैकेज में कुल खर्च Rs.5685 आयेगा. टिकट की बुकिंग यात्री IRCTC की वेबसाइट से कर सकते हैं.

सबसे जरूरी बात यह है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. उन्हें सहयात्रियों से उचित दूरी बनाकर रखनी होगी और सेनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखना होगा. इस भारत दर्शन टूर पैकेज के तहत यात्रियों को कई और सुविधाएं भी मिलेंगी.

Also Read: सुब्रह्मण्य भारती ने महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया था और आज हम उसपर अमल कर रहे हैं : पीएम मोदी

Photo By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें