IRCTC : रेलवे ने ई कैटरिंग सेवा एक फरवरी से शुरू करने का किया फैसला, जानें कैसे सुविधा का लाभ सकते हैं यात्री
IRCTC, Indian Railway, E Catering : नयी दिल्ली : कोरोना संकट के कारण देश में लगाये गये लॉकडाउन के बाद अब रेलवे धीरे-धीरे अपनी सेवाओं में विस्तार देना शुरू कर दिया है. रेलवे ने बताया है कि अब सफर के दौरान खाने-पीने की परेशानी नहीं होगी. एक फरवरी से रेलवे ई-कैटरिंग सेवाओं को शुरू कर रहा है. मालूम हो कि लॉकडाउन के दौरान ई-कैटरिंग सेवाओं समेत स्टेशनों के फूड स्टॉल बंद कर दिये गये थे. केवल पैकेट बंद खाद्य पदार्थ की अनुमति थी.
नयी दिल्ली : कोरोना संकट के कारण देश में लगाये गये लॉकडाउन के बाद अब रेलवे धीरे-धीरे अपनी सेवाओं में विस्तार देना शुरू कर दिया है. रेलवे ने बताया है कि अब सफर के दौरान खाने-पीने की परेशानी नहीं होगी. एक फरवरी से रेलवे ई-कैटरिंग सेवाओं को शुरू कर रहा है. मालूम हो कि लॉकडाउन के दौरान ई-कैटरिंग सेवाओं समेत स्टेशनों के फूड स्टॉल बंद कर दिये गये थे. केवल पैकेट बंद खाद्य पदार्थ की अनुमति थी.
जानकारी के मुताबिक, रेल यात्रा के दौरान अब खाने-पीने की परेशानी नहीं होगी. रेलवे ने चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवा शुरू करने का फैसला किया है. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर रेलवे ने ई-कैटरिंग सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया था.
रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय रेल द्वारा कोविड संकट के दौरान बंद की गयी ई-केटरिंग सेवा को अब चुनिंदा स्टेशनों पर एक फरवरी से पुनः शुरू किया जा है. सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए यह सेवा शुरू की जायेगी, जिससे यात्रियों के लिए बेहतर एवं मनपसंद खानपान की व्यवस्था उपलब्ध होगी.
कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के मुताबिक स्थानीय प्रतिबंधों और कर्मचारियों की उपलब्धता के आधार पर ई-कैटरिंग सेवा शुरू करने की अनुमति रेलवे ने दी है. बताया जाता है कि पहले चरण में करीब 62 स्टेशनों पर ई-कैटरिंग की सेवा शुरू की जा रही है.
रेलवे यात्री अपनी यात्रा के दौरान फूड ऑन ट्रैक मोबाइल ऐप से खाना मंगा सकते हैं. इस ऐप को गूगल स्टोर या प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग वेबसाइट पर लॉग इन करके भी सेवा ली जा सकती है. खाना का ऑर्डर करने के लिए यात्रियों को पीएनआर नंबर, ट्रेन का नाम और नंबर, सीट/बर्थ नंबर आदि जानकारी देनी होती है.
जानकारी के मुताबिक, ई-कैटरिंग सेवा पहले चरण में फिलहाल नई दिल्ली, हावड़ा, पटना, विजयवाड़ा और एर्नाकुलम में उपलब्ध करायी जायेगी. पहले चरण की समीक्षा के बाद धीरे-धीरे देश के अलग-अलग रूटों पर रेलवे सेवा को विस्तार देगी.