IRCTC ने शेयर किया ‘शिव-शनि-साईं यात्रा’ ट्रेन टूर पैकेज, जानिए क्या है इसकी कीमत और कैसे करें अप्लाई?
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने मध्य भारत को कवर करते हुए भक्तों के लिए एक विशेष ट्रेन टूर पैकेज की घोषणा की है. टूर पैकेज कथित तौर पर मध्य भारत में स्थित सभी प्रमुख, धार्मिक और विरासत पर्यटन स्थलों को कवर करेगा. इस धार्मिक यात्रा का किराया प्रतिव्यक्ति 18,500 रुपये होगा.
IRCTC: अगर आप भी छुट्टियों में इस बार अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाना चाहते है तो IRCTC आपके लिए एक ऑफर लेकर आयी है. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने मध्य भारत को कवर करते हुए भक्तों के लिए एक विशेष ट्रेन टूर पैकेज की घोषणा की है. टूर पैकेज कथित तौर पर मध्य भारत में स्थित सभी प्रमुख, धार्मिक और विरासत पर्यटन स्थलों को कवर करेगा. इस धार्मिक यात्रा का किराया प्रतिव्यक्ति 18,500 रुपये होगा. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
दो ज्योतिर्लिंग और एलोरा गुफाओं का प्रदर्शन
आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इसने भारत के मध्य भाग में प्रमुख धार्मिक और विरासत पर्यटन स्थलों की यात्रा को कवर करते हुए, एसी III श्रेणी में “भारत गौरव पर्यटक ट्रेन” द्वारा “शिव-शनि-साई यात्रा” रेल टूर पैकेज चलाने का प्रस्ताव दिया है. “यह दौरा 05 दिनों में दो महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग यानी त्र्यंबकेश्वर (नासिक) और घृष्णेश्वर (औरंगाबाद), शिरडी साईं और शनि मंदिर और यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल एलोरा गुफाओं का प्रदर्शन करेगा.”
4 रातें और 5 दिनों की होगी यात्रा
इस यात्रा का नाम शिव-शनि-साईं यात्रा है, जो कि 4 रातें और 5 दिनों की होगी. यह 17 अक्टूबर 2022 से शुरू होगा. बता दें कि यह यात्रा दिल्ली – शिरडी – शनि साइनापुर – ग्रिशनेश्वर – एलोरा गुफाएं – त्र्यंबकेश्वर – दिल्ली की होगी. बात अगर ट्रेन यात्रा की करें तो यह नई दिल्ली (डीएसजे) – नासिक – नई दिल्ली (डीएसजे) जैसी होगी. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं.
दुर्गा पुजा के बाद शुरू होगी यात्रा
इस यात्रा के लिए बोर्डिंग पॉइंट मथुरा-आगरा कैंट-ग्वालियर-विरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना-भोपाल-इटारसी डिबोर्डिंग तय किए गए है. इसमें लगभग 600 सीटें है. यह यात्रा दुर्गा पुजा के बाद शुरू होगी. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक लोग आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.