IRCTC/Indian railways News: लॉकडाउन के बीच 12 मई से ही चलेंगी ट्रेनें, जानिए रिजर्वेशन और रूट संबंधी जानकारी
IRCTC/Indian railways News, when will railways start passenger trains: नयी दिल्ली: लॉकडाउन 3 खत्म होने से पहले ही मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने देशभर में ट्रेनों (Train) का संचालन शुरू करने का निर्णय किया है. पीटीआई के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, भारतीय रेलवे (Indian Railways) 12 मई से देश में 15 यात्री ट्रेनों के संचालन को शुरू करने जा रही है.
IRCTC/Indian railways News: नयी दिल्ली: लॉकडाउन 3 खत्म होने से पहले ही मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने देशभर में ट्रेनों (Train) का संचालन शुरू करने का निर्णय किया है. पीटीआई के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, भारतीय रेलवे (Indian Railways) 12 मई से देश में 15 यात्री ट्रेनों के संचालन को शुरू करने जा रही है. इन ट्रेनों को नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा. ट्रेन अप और डाउन दोनों में चलेंगी. यानी 30 ट्रेनें पटरी पर 12 तारीख से दौड़ने लगेंगी. इसके अलावा खबर आ रही है कि इन टिकट के लिए रिजर्वेशन (www.irctc.co.in) भी 11 तारीख को शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगा.
Plans underway to gradually restart passenger train services from May 12, initially with 15 pairs of trains (30 return journeys): Railways
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2020
इन 15 रूटों में ट्रेनों का संचालन शुरू करने के बाद, भारतीय रेलवे कोविड-19 देखभाल केंद्रों के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित करने के बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर, नए मार्गों पर और अधिक विशेष सेवाएं शुरू करेगी. यही नहीं प्रतिदिन प्रवासी श्रमिकों के लिए भी 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी सुनिश्चिम रहेगा.
इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी और केवल IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर उपलब्ध होगी. रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा. केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी. यात्रियों को चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और केवल यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी. ट्रेन कार्यक्रम सहित अन्य विवरण अलग-अलग समय पर जारी किए जाएंगे. IRCTC से जुड़ी हर Live Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
आपको बता दें कि पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 24 मार्च से बंद है. इसके बाद कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग गया और उसके बाद से सिर्फ विशेष सेवाएं और मालगाड़ियों का ही संचालन हो रहा था. इसके बाद पिछले कुछ दिनों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन के जरिए पैसेंजर ट्रेनों को भारतीय रेल ने शुरू किया.