Loading election data...

IRCTC/Indian Railways News: पटना के रास्ते नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी का समय बदल गया

IRCTC/Indian Railways News: बिहार की राजधानी पटना के रास्ते कोलकाता से नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का समय बदल गया है. यह ट्रेन 20 दिसंबर से अपने नये समय पर कोलकाता से और 25 दिसंबर से नयी दिल्ली से रवाना होगी. पूर्व रेलवे ने यह जानकारी दी है. पूर्व रेलवे ने ट्विटर पर जो जानकारी साझा की है, उसमें कहा गया है कि पटना के रास्ते हावड़ा से नयी दिल्ली तक जाने वाली 02305/02306 हावड़ा-नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल (वाया पटना जंक्शन) (साप्ताहिक) का समय 20 दिसंबर से बदल गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2020 5:30 PM

IRCTC/Indian Railways News: कोलकाता: बिहार की राजधानी पटना के रास्ते कोलकाता से नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का समय बदल गया है. यह ट्रेन 20 दिसंबर से अपने नये समय पर कोलकाता से और 25 दिसंबर से नयी दिल्ली से रवाना होगी. पूर्व रेलवे ने यह जानकारी दी है.

पूर्व रेलवे ने ट्विटर पर जो जानकारी साझा की है, उसमें कहा गया है कि पटना के रास्ते हावड़ा से नयी दिल्ली तक जाने वाली 02305/02306 हावड़ा-नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल (वाया पटना जंक्शन) (साप्ताहिक) का समय 20 दिसंबर से बदल गया है.

पूर्व रेलवे ने कहा है कि यह ट्रेन 20 दिसंबर से हर रविवार को हावड़ा से खुलेगी और 25 दिसंबर से हर शुक्रवार को नयी दिल्ली से हावड़ा के लिए रवाना होगी. हावड़ा से खुलने वाली बट्रेन बर्दवान, मधुपुर, जसीडीह, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी.

Also Read: Indian Railways News, IRCTC News: ट्रेन से यात्रा करना है, तो जरूर करें यह काम, नहीं तो छूट जायेगी आपकी ट्रेन

यह ट्रेन हावड़ा से रविवार को दोपहर 2:05 बजे खुलेगी. इसका पहला पड़ाव बर्दवान स्टेशन होगा. ट्रेन यहां 3:07 मिनट पर पहुंचेगी और 3:09 मिनट पर यहां से रवाना हो जायेगी, मधुपुर में यह ट्रेन शाम 5:09 बजे, जसीडीह शाम 5:36 बजे, पटना रात 8:55 बजे, पंडित दीनदया उपाध्याय रात के 12:45 बजे, प्रयागराज तड़के 2:43 बजे और सुबह 4:50 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. सुबह 10:05 बजे ट्रेन नयी दिल्ली पहुंच जायेगी.

इसी तरह 25 दिसंबर से हर शुक्रवार को नयी दिल्ली से यह ट्रेन शाम 4:50 बजे खुलेगी. रात के 9:35 में इसका पहला पड़ाव कानपुर सेंट्रल स्टेशन होगा. इसके बाद 11:43 बजे प्रयागराज, 1:42 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय, तड़के 4:15 बजे पटना पहुंचने का समय तय किया गया है.

पटना से खुलने के बाद नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल (वाया पटना) (वीकली) ट्रेन सुबह 8:05 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 8:09 बजे रवाना होने के बाद 8:34 बजे मधुपुर, फिर 10:53 बजे बर्दवान और 12:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

Also Read: VIDEO: पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर सिलीगुड़ी में आंसू गैस के गोले दागे, एक की मौत

पूर्व रेलवे ने 02313/02314 सियालदह-नयी दिल्ली-सियालदह सुपरफास्ट एसी स्पेशल (वाया डानकुनी) (दैनिक) के समय में भी बदलाव कर दिया है. 02313 सियालदह-नयी दिल्ली सुपरफास्ट एसी स्पेशल (वाया डानकुनी) शाम को 4:50 बजे सियालदह से खुलेगी और अगले दिन सुबह 10:50 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और कानपुर सेंट्रल में इसका पड़ाव होगा.

इसी तरह, 02314 नयी दिल्ली-सियालदह सुपरफास्ट एसी स्पेशल (वाया डानकुनी) नयी दिल्ली से शाम को 4:30 बजे खुलेगी और कानपुर सेंट्रल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल और दुर्गापुर में रुकते हुए अगले दिन सुबह 10:10 बजे सियालदह पहुंचायेगी.

Also Read: VIDEO: झारखंड के सारंडा जंगल में अब ऐसे होता है मछलियों का शिकार, जानिए क्या है तरीका

यात्रा के दौरान इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों को कोरोना महामारी के दौरान जारी किये गये गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करना होगा. यानी कोरोना संक्रमण के समय रेलवे ने यात्रियों के लिए जो भी दिशा-निर्देश जारी किये थे, उसे अभी खत्म नहीं किया गया है. यात्रियों को अब भी उन नियमों का अक्षरश: पालन करना होगा.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version