Anil Vij: क्या बीजेपी छोड़ रहे हैं अनिल विज, नाम के आगे से हटाया ‘Modi Ka Pariwar’, दिया यह जवाब
Anil Vij: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने अपनी एक्स के प्रोफाइल से मोदी का परिवार हटा दिया दिया. इसके लेकर मीडिया में कई तरह के अटकलें लगाई जाने लगी. हालांकि बाद उन्होंने खुद इसके पीछे की सच्चाई से पर्दा उठाया.
Anil Vij: बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज ने एक्स पर अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में नाम के आगे से मोदी का परिवार हटा दिया है. इसको लेकर राजनीति गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि क्या अनिल विज पार्टी छोड़ रहे हैं. हालांकि बाद में मीडिया के सामने खुद अनिल विज ने खुलासा किया कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स का प्रोफाइल बदलने के दौरान अक्षरों की संख्या अधिक हो गई थी जिस कारण (मोदी का परिवार) ऊपर से हटाकर नीचे लाना पड़ा. उन्होंने कहा कि मैं मोदी परिवार का हिस्सा हूं और बीजेपी का कट्टर समर्थक हूं. मैंने अपनी विचारधारा कभी किसी से नहीं छिपाई है.
अनिल विज ने दिया यह जवाब
अनिल विज कहा कि सबको पता है कि अब मैं एक्स हो गया हूं. ऐसे में सभी जगहों पर मुझे एक्स लिखना चाहिए. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि जब वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (Twitter) पर प्रोफाइल चेंज कर रहे थे तो एक्स लिखने में अक्षरों की संख्या अधिक हो गई. इस कारण इस कारण मैने (मोदी का परिवार ) को नीचे कर दिया. उन्होंने कहा कि इसी को बहाना बनाकर कुछ लोगों को खेलने का मौका मिल गया. विज ने कहा कि मै मोदी के परिवार का हिस्सा हूं. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का अनन्य भगत हूं.
बीजेपी से नाराज चल रहे हैं अनिल विज
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज इन दिनों अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं. दरअसल 12 मार्च को हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद प्रदेश का सियासी समीकरण पूरी तरह बदल गया था. नायब सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. इस बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही थी. बैठक में शामिल अनिल विज अचानक से वहां से निकल गये. इसके बाद से अनिल विज की नाराजगी सुर्खियां बनी रहीं. अनिल विज ने आज यानी सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो बीजेपी के सिर्फ कार्यकर्ता हैं.