क्या कोरोना वैक्सीन लेने से शरीर चुंबक में बदल जाता है, पीआईबी ने कहा सवाल ही नहीं उठता, टीका पूरी तरह सुरक्षित
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अगर आपने कोरोना का वैक्सीन लिया है, तो यह आपके शरीर को चुंबकीय शक्ति से परिपूर्ण बना देगा. इस वायरल वीडियो की सच्चाई को केंद्र सरकार ने पूरी तरह खारिज किया है और लोगों से कहा है कि आप वैक्सीन लें यह पूरी तरह सुरक्षित है.
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अगर आपने कोरोना का वैक्सीन लिया है, तो यह आपके शरीर को चुंबकीय शक्ति से परिपूर्ण बना देगा. इस वायरल वीडियो की सच्चाई को केंद्र सरकार ने पूरी तरह खारिज किया है और लोगों से कहा है कि आप वैक्सीन लें यह पूरी तरह सुरक्षित है.
वायरल वीडियो में यह दिखाया जा रहा है कि एक व्यक्ति के हाथों में लोहे की सभी वस्तुएं चिपक जाती हैं. यह एक अफवाह है और इसके जरिये टीका लेने वालों के बीच भ्रम पैदा किया जा रहा है. इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया में काफी शेयर किया जा रहा है.
Several posts/videos claiming that #COVID19 #vaccines can make people magnetic are doing the rounds on social media. #PIBFactCheck:
✅COVID-19 vaccines do NOT make people magnetic and are completely SAFE
Register for #LargestVaccineDrive now and GET VACCINATED ‼️ pic.twitter.com/pqIFaq9Dyt
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 10, 2021
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में कहा है वीडियो पूरी तरह बकवास है और इसका कोई आधार नहीं है. फैक्टचेक में कहा गया है कि यह वीडियो पूरी तरह से आधारहीन है. वैक्सीन लेने से शरीर में किसी तरह की कोई मैग्नेटिक प्रतिक्रिया नहीं होती है. कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सेफ है और इसके निर्माण में मेटल का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ है.
पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीन लेने से बदन में दर्द, बुखार, सिरदर्द और जहां वैक्सीन लिया जाता है उस जगह पर हल्का सूजन जैसी समस्याएं होती हैं, लेकिन वीडियो में जो कुछ दिखाया जा रहा है वैसा कुछ भी नहीं होता है. इसलिए आप सब बेहिचक वैक्सीन लें, यह वीडियो लोगों को भ्रम में डालने के लिए जारी किया गया है.
Posted By : Rajneesh Anand