क्या राजनीति में उतरने वाले हैं कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप? कर्नाटक चुनाव में करेंगे बीजेपी के लिए प्रचार

आने वाले कुछ ही समय में कर्नाटक विधासभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावों से पहले ही आज कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीपा ने एक बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने बताया कि, आगामी चुनाव में वे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करने वाले हैं.

By Vyshnav Chandran | April 5, 2023 3:48 PM

Karnataka Assembly Elections : आने वाले कुछ ही समय में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. आज अपने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि आगामी चुनावों में वह कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई का समर्थन करने वाले हैं. किच्चा सुदीप के बयान से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि वे आगामी चुनाव में वे भी हिस्सा लेने वाले हैं, लेकिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले किच्चा सुदीप ने आज आगामी कर्नाटक चुनाव लड़ने की किसी भी संभावना से साफतौर पर मना कर दिया है. इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि- न तो वह चुनाव लड़ेंगे और न ही अपनी करीबी सहयोगी और निर्माता मंजू के लिए टिकट की मांग करेंगे.

पीएम मोदी द्वारा लिए गए निर्णयों का करता हूं सम्मान

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब अभिनेता किच्चा सुदीप से पूछा गया कि क्या वह भाजपा की विचारधारा से सहमत हैं, तब इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि- मैं पीएम मोदी द्वारा लिए गए कुछ निर्णयों का पूरी तरह से सम्मान करता हूं, लेकिन इसका मेरे आज यहां बैठने से कोई लेना-देना नहीं है.


किच्चा को मिला धमकी भरा खत

किच्चा सुदीप ने एक धमकी भरे खत का भी जिक्र किया है. इस खत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि- हां, मुझे धमकी भरा पत्र मिला है और मैं जानता हूं कि यह मुझे किसने भेजा है. मुझे पता है कि यह फिल्म उद्योग में किसी से है. मैं उन्हें करारा जवाब दूंगा. मैं उन लोगों के पक्ष में काम करूंगा जो मेरे कठिन समय में मेरे साथ खड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version