इंदौर और सूरत को मिला संयुक्त रूप से मिला स्मार्ट सिटी अवार्ड, यूपी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य बना

इंदौर और सूरत देश के उन शहरों में शामिल है जिसे मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स ने स्मार्ट सिटी अवार्ड के लिए संयुक्त रूप से चुना . इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स प्रतियोगिता (आईएसएसी) 2020 के तहत इनके प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 7:49 PM

इंदौर और सूरत देश के उन शहरों में शामिल है जिसे मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स ने स्मार्ट सिटी अवार्ड के लिए संयुक्त रूप से चुना . इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स प्रतियोगिता (आईएसएसी) 2020 के तहत इनके प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन किया गया.

मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में चुना. यूपी के बाद मध्य प्रदेश दूसरे और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है. वहीं इंदौर और सूरत को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मार्ट सिटीज पुरस्कार दिया गया.

केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग में सबसे ऊपर चंडीगढ़ है. शहरों में नागरिकों के जीवन को बेहतर, सुरक्षित और आसान बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने तीन योजनाओं की शुरुआत की थी, उन योजनाओं के छह साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इन पुरस्कारों की घोषणा की गयी.

मंत्रालय की इन तीन योजनाओं के नाम हैं – स्मार्ट सिटीज मिशन (एससीएम), अटल मिशन (एएमआरयूटी) और प्रधान मंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू). इन योजनाओं की शुभांरभ 25 मई, 2015 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

Also Read: 11 राज्यों तक फैला Delta Plus, बच्चों के वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी यह बड़ी जानकारी

मंत्रालय ने शहरी जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए पुरस्कारों की घोषणा की. मंत्रालय ने प्रशासन, संस्कृति, शहरी वातावरण, स्वच्छता एवं अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में पुरस्कार दिया. इस मौके पर COVID-19 महामारी से संबंधित विषयों को भी इस प्रतियोगिता में स्थान दिया गया.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version