ISIS Module Case: आईएसआईएस मॉड्यूल केस के सिलसिले में NIA का बड़ा एक्शन, 6 राज्यों में 13 ठिकानों पर रेड
ISIS Module Case: एनआईए ने रविवार को आईएसआईएस मॉड्यूल मामले से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित छह राज्यों में 13 ठिकानों पर तलाशी ली है. एनआईए की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई है.
ISIS Module Case: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने रविवार को आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल मामले से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित छह राज्यों में 13 ठिकानों पर तलाशी ली है. एनआईए की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई है. संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के मामलों में एनआईए द्वारा 25 जून 2022 को आईपीसी की धारा 153ए, और 153बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इन राज्यों में हुई छापेमारी
जांच एजेंसी की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने मध्य प्रदेश में भोपाल और रायसेन जिले, गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिले, बिहार में अररिया, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर शहर जिले, महाराष्ट्र में कोल्हापुर और नांदेड़ जिले और उत्तर प्रदेश में देवबंद जिले में आईएसआईएस की गतिविधियों से संबंधित मामले में संदिग्धों के परिसरों की तलाशी ली है. एनआईए की ये तलाशी आईएसआईएस माड्यूल केस (RC-26/2022/NIA-DLI) के सिलसिले में हुई है.
NIA conducts searches at multiple locations in 6 states pertaining to the activities regarding ISIS module case pic.twitter.com/MGdw7uGi0Z
— ANI (@ANI) July 31, 2022
एमपी और महाराष्ट्र में तलाशी के दौरान जब्त की गई आपराधिक दस्तावेज-सामग्री
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रविवार को मध्य प्रदेश के भोपाल और रायसेन जिलों में आतंकवादी समूह आईएसआईएस की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में छापेमारी के दौरान आपराधिक दस्तावेजों और सामग्री जब्त की गयी है. वहीं, महाराष्ट्र के नांदेड़ और कोल्हापुर में भी रविवार को छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज व सामग्रियां जब्त की गईं. उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.
एटीएस और एनआईए ने सहारनपुर में मदरसा के छात्र को हिरासत में लिया
यूपी एटीएस और एनआईए ने सहारनपुर के देवबंद में रविवार की सुबह छापेमारी कर मदरसा के एक छात्र को हिरासत में लिया है. सहारनपुर के एसएसपी विपिन टाडा ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार, पकड़े गये छात्र का नाम फारुख है जो कर्नाटक का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार फारुख कई भाषाओं की जानकारी रखता है और वह एक ऐप के जरिये आईएसआईएस मॉड्यूल के संपर्क में था. हिरासत में लिये जाने के बाद फारुख को यूपी पुलिस के एटीएस के क्षेत्रीय कार्यालय में लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. एनआईए की इस कार्रवाई के दौरान देवबंद में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.