नयी दिल्ली : ISIS के आतंकी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे थे. शनिवार को दिल्ली के धौला कुआं के पास मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने IED के साथ जिस ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि आतंकी को इस्लामिक स्टेट के कमांडर्स अफगानिस्तान से कंट्रोल कर रहे थे.
न्यूज एजेंसी ANI को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के DCP ने बताया कि गिरफ्तार ISIS ऑपरेटिव को इस्लामिक स्टेट द्वारा खुरासान प्रांत (ISKP) के कमांडरों द्वारा अफगानिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था और वह भारत में आतंकी वारदातों की योजना बना रहा था. वह कश्मीर की आईएस संस्थाओं के संपर्क में भी था. इसके पास से 2 प्रैसर कुकर IED बम मिले हैं. जिन्हें ये दिल्ली में किसी भीड़भाड़ वाली जगह लगाने आ रहा था. 15 अगस्त के आस-पास ये दिल्ली आने वाला था, परन्तु भारी सुरक्षा व्यवस्था के कारण नहीं आ पाया और अब जब इसने कोशिश की तो पकड़ा गया.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के DCP ने आगे बताया कि स्पेशल सेल की एक टीम ने कल रात एक ISIS ऑपरेटिव को पकड़ा है. इसे देर रात धौला कुआं रिंग रोड के पास मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि हमारा ऑपरेशन पिछले 1 साल से चल रहा था. गिरफ्तार ऑपरेटिव कई सालों से ISIS से कनेक्टेड था.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने घटना के स्थल से आईईडी बरामद किया है. पुलिस ने घटना स्थल पर बम डिफ्यूज करने वाली टीम को बुलाया और आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया है. इससे पहले ही कल राजधानी दिल्ली में हाई-अलर्ट जारी किया गया था. खुफिया एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान से तीन आतंकी भारत के दिल्ली में आतंक फैलाने की साजिश रच रहा था. वहीं अलर्ट जारी होने के बाद ही दिल्ली पुलिस सक्रिय हो चुकी थी.
Posted by : Rajat Kumar