गुजरात: गोधरा का बदला लेने के इरादे से बनाया खतरनाक प्लान, ISIS आतंकी शाहनवाज ने किया बड़ा खुलासा

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए ISIS के एक आतंकी ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया की गुजरात को ददहलाने की बड़ी साजिश रची गई थी. आतंकी शाहनवाज ने बताया कि आईएसआईएस गुजरात में बड़े आतंकी हमले की फिराक में थे.

By Pritish Sahay | January 8, 2024 8:44 PM
an image

ISIS Terrorist Plan: साजिश गुजरात को दहलाने की थी. अमन चैन से जी रहे लोगों हैरान परेशान करने की थी. बड़ा धमाका कर मौत का तांडव करने की साजिश थी. यहीं कुछ खुलासा किया है दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए एक आतंकी ने. इस्लामिक स्टेट का आतंकी शाहनवाज आलम ने दिल्ली पुलिस के सामने ISIS का राज खोला है. शाहनवाज ने बताया है कि आईएसआईएस गुजरात में बड़े आतंकी हमले की फिराक में थे. गुजरात के कई शहर में बड़ा हमला करने की योजना पर काम कर रहे थे.

गोधरा कांड का बदला लेने की थी मंशा
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आतंकी शाहनवाज ने खुलासा किया कि गोधरा कांड का बदला लेने के इरादे से गुजरात दहलाने की साजिश थी. बता दें, पुलिस ने हाल ही में आतंकी शाहनवाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में उसने कई राज उगले हैं. उसने बताया कि आईएसआईएस का प्लान गुजरात के कई शहरों में बड़ा धमाका करने का था. इसके पीछे मंशा गोधरा कांड का बदला लेने की थी.

साल भर से की जा रही थी रेकी
आतंकी शाहनवाज ने बताया कि गुजरात में आईएसआईएस बड़ा धमाका करने के लिए साल भर से रेकी कर रहा था. आतंकियों ने गुजरात के कई शहरों में धमाका करने की योजना बनाई थी. उसने बताया कि जनवरी 2023 से ही रेकी की जा रही थी. उसने बताया था कि आतंक फैलाने के लिए गुजरात के कई जगहों को निशाना बनाने की योजना थी जिसमें गांधीनगर स्थित आरएसएस कार्यालय, वीएचपी कार्यालय, गुजरात हाईकोर्ट, बीजेपी कार्यालय, रेलवे स्टेशन समेत कई और जगह थे. आतंकी इन जगहों की लगातार रेकी कर रहे थे.

कई जगहों की भेजी थी तस्वीर
आतंकी शाहनवाज ने पुलिस को यह भी बताया कि बताया कि गुजरात को दहलाने के इरादे से कई महत्वपूर्ण जगहों की रेकी की जा रही थी. रेलवे स्टेशन, विश्वविद्यालय, सिनेमा घर, धार्मिक स्थल समेत कई नेताओं के घर की रेकी की गई थी. वहां की तस्वीरें आतंकियों ने ली थी. वीडियो भी बनाए थे. 


Also Read: अलास्का विमान हादसे के बाद दुनियाभर में बढ़ गई है टेंशन, जानिए मुकेश अंबानी के पास कितने हैं बोइंग प्लेन

Exit mobile version