गाजा में लगातार बमबारी के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने घुमाया पीएम मोदी को फोन, जानें क्या हुई बात

Israel Hamas war: गत शनिवार को इजराइल की सीमा से लगते गाजा के इलाकों में शुरू हुई भारी बमबारी रात भर में गाजा सिटी के केंद्र तक फैल गयी है. अगर यह बमबारी जारी रहती है तो गाजा के नागरिकों के पास शरण लेने के लिए बहुत कम इलाके बचेंगे क्योंकि ज्यादातर इलाकों में रहने लायक परिस्थितियां नहीं हैं.

By Amitabh Kumar | October 10, 2023 4:56 PM
undefined
गाजा में लगातार बमबारी के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने घुमाया पीएम मोदी को फोन, जानें क्या हुई बात 8

Israel Hamas war: इजराइल के युद्धक विमानों ने युद्ध के चौथे दिन मंगलवार सुबह गाजा सिटी में लगातार बमबारी की. यह इलाका आतंकवादी संगठन हमास द्वारा संचालित सरकार का केंद्र है. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जवाबी हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन घुमाया और मौजूदा परिस्थिति के संबंध में जानकारी दी. पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर और कड़ी निंदा करता है.

गाजा में लगातार बमबारी के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने घुमाया पीएम मोदी को फोन, जानें क्या हुई बात 9

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फोन कॉल के लिए और मौजूदा हालात पर जानकारी देने के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं… भारत की जनता इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से इजराइल के साथ खड़ी है. भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर और कड़ी निंदा करता है. आपको बता दें कि हमास के आतंकियों के द्वारा गत शनिवार को इजराइल पर किये गये अभूतपूर्व हमले के बाद इजराइल के युद्धक विमान गाजा पर निशाना साध रहे हैं.

गाजा में लगातार बमबारी के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने घुमाया पीएम मोदी को फोन, जानें क्या हुई बात 10

इधर इजराइल के युद्धक विमानों ने युद्ध के चौथे दिन मंगलवार सुबह गाजा सिटी में लगातार बमबारी की जो आतंकवादी संगठन हमास द्वारा संचालित सरकार का केंद्र है. यह कार्रवाई तब की गयी है जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस्लामिक आतंकवादी समूह से ऐसा बदला लेने का संकल्प लिया है जिसकी ‘‘गूंज कई पीढ़ियों तक सुनायी देगी.’’ पिछले चार दिन से जारी इस युद्ध में कम से कम 1,600 लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइल की सड़कों पर कई दशकों में पहली बार ऐसा खूनखराबा देखा जा रहा है और इसके जवाब में गाजा में कई इलाके नेस्तनाबूद कर दिए गए.

गाजा में लगातार बमबारी के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने घुमाया पीएम मोदी को फोन, जानें क्या हुई बात 11

गौर हो कि हमास ने यह कहकर तनाव और बढ़ा दिया है कि अगर बिना पूर्व चेतावनी के नागरिकों को निशाना बनाकर हमले किए जाते हैं, तो वह बंधक बनाए गए इजराइलियों को मौत के घाट उतार देगा. इजराइली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए हैं.

गाजा में लगातार बमबारी के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने घुमाया पीएम मोदी को फोन, जानें क्या हुई बात 12

इजराइल ने कहा कि हमास और गाजा में अन्य आतंकवादी समूहों ने हमले के बाद उसके 150 से अधिक सैनिकों तथा नागरिकों को बंधक बना लिया. इजराइल के 3,00,000 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या वह छोटे से भूमध्यसागरीय तटीय क्षेत्र गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू करेगा. उसने आखिरी बार 2014 में जमीनी आक्रमण किया था.

गाजा में लगातार बमबारी के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने घुमाया पीएम मोदी को फोन, जानें क्या हुई बात 13

इजराइल ने और आक्रमण रोकने के लिए गाजा सीमा पर टैंक और ड्रोन तैनात किए हैं. गाजा के पास 12 से अधिक शहरों से हजारों इजराइलियों को निकाला गया है. वहीं, गाजा में लगातार जारी हवाई हमलों में इमारतों के जमींदोज होने के कारण हजारों निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं. इजराइल के रविवार को युद्ध की औपचारिक घोषणा करने के साथ ही ये कदम हमास के खिलाफ अभियान तेज करने का संकेत है जिससे घनी आबादी वाले गाजा पट्टी में व्यापक विनाश का खतरा पैदा हो गया है.

गाजा में लगातार बमबारी के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने घुमाया पीएम मोदी को फोन, जानें क्या हुई बात 14

नेतन्याहू ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा कि हमने हमास पर हमला करना अभी तो शुरू ही किया है. हम आने वाले दिनों में अपने दुश्मनों के साथ जो करेंगे, उसकी गूंज कई पीढ़ियों तक सुनाई देगी. इजराइली सेना ने कहा कि उसने रातभर गाजा सिटी के रीमल इलाके में हमास के सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाया. इस इलाके में हमास के कई मंत्रालय और इमारतें हैं. रीमल में व्यापक पैमाने पर विनाश से यह संकेत मिलता है कि गाजा में इजराइल की नयी रणनीति ये हो सकती है कि नागरिकों को कुछ इलाकों को खाली करने की चेतावनी दी जाए और फिर उन इलाकों में अभूतपूर्व तीव्रता के हवाई हमले किए जाए.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version