इजराइल ने हमास के प्रमुख नेता के घर को बनाया निशाना, सेना ने कहा- कई नेता थे घर में मौजूद
इस हमले के संबंध में जानकारी देते हुए इजराइली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल हिदाई जिल्बरमैन ने जानकारी दी कि सेना ने गाजा में हमास के सबसे वरिष्ठ नेता येहियेह सिनवार के घर को निशाना बनाया.
इजराइल लगातार हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है. इस बार इजराइली सेना ने हमास के शीर्ष नेता के घर पर हमला किया. इजराइल लगातार उन ठिकानों की तलाश कर हमला कर रहा है जहां हमास के चरमपंथी छिपे हैं. लंबी तैयारी के बाद इजराइल ने प्रमुख नेता के घर पर हमला किया.
इस हमले के संबंध में जानकारी देते हुए इजराइली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल हिदाई जिल्बरमैन ने जानकारी दी कि सेना ने गाजा में हमास के सबसे वरिष्ठ नेता येहियेह सिनवार के घर को निशाना बनाया.
इस नेता के घर पर सिर्फ वही नहीं बल्कि हमास के कई बड़े नेता भी छिपे थे. इनका मकान दक्षिण गाजा पट्टी में खान युनूस शहर में है. अबतक इस हमले में इजराइल ने कितने लोगों को मार गिराया है इसकी जानकारी नहीं मिली है.
Also Read: उत्तर प्रदेश में 20 मई से लगेगी क्लास, परीक्षा पर फैसला बाद में होगा
सेना के प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी है कि सिनवार के भाई के घर पर भी हमला किया है. हमास और इस्लामिक जिहाद समूह ने सोमवार को यह संघर्ष शुरू होने के बाद से 20 लड़ाकों के मारे जाने की जानकारी दी है.
हमास के साथ- साथ दूसरे चरमपंथी संगठनों ने अबतक इजराइल में 2,000 रॉकेट से हमला किया है. इसके जवाब में इजलाइल ने गाजा में सैकड़ों हवाई हमले किए और कई बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया जिसमें वह इमारत भी शामिल हैं जहां ‘द असोसिएटेड प्रेस’ का कार्यालय था.
Also Read: तोड़ा लॉकडाउन का नियम तो लिखना पड़ेगा चार पेज पर राम नाम
इस संघर्ष में चरमपंथियों के साथ- साथ 145 फलस्तीनियों के भी मारे जाने की खबर है. इसमें 41 बच्चे और 23 महिलाएं हैं. इजराइल में भी आठ लोगों की मौत हो गई जिनमें पांच साल का बच्चा शामिल हैं.