Loading election data...

ISRO: EOS-03 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू, 12 अगस्त की सुबह 5:43 बजे लॉन्चिंग, यहां देखें LIVE

ISRO| EOS-03 Satellite Launching|Sriharikota: रॉकेट के किनारों पर लगे मोटर में तरल प्रणोदक भरने का कार्य पूरा हो गया है. बृहस्पतिवार सुबह 5:43 बजे श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपण होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 5:57 PM

EOS-03 Satellite Launching LIVE: श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश): जीएसएलवी-एफ 10 (GSLV-F10) रॉकेट के जरिए भू्-अवलोकन उपग्रह ईओएस-03 (EOS-03) के प्रक्षेपण के लिए 26 घंटे की उल्टी गिनती यहां बुधवार को शुरू हो गयी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने यह जानकारी दी. फरवरी में ब्राजील के भू-अवलोकन उपग्रह एमेजोनिया-1 (Amazonia-1) और 18 अन्य छोटे उपग्रहों के प्रक्षेपण के बाद 2021 में इसरो का यह दूसरा प्रक्षेपण होगा.

बृहस्पतिवार को होने वाला यह प्रक्षेपण मूल रूप से इस साल अप्रैल या मई में ही होना था, लेकिन कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की दूसरी लहर के चलते इसे टाल दिया गया था. बेंगलुरु मुख्यालय वाली अंतरिक्ष एजेंसी ने एक अधिसूचना में कहा है, ‘जीएसएलवी-एफ 10/ईओएस-03 (GSLV10/EOS-3) अभियान के लिए उल्टी गिनती आज तड़के 3:43 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Satellite Center) में शुरू हो गयी.’

यह अवलोकन उपग्रह (Earth Observation Satellite) देश और इसकी सीमाओं की तस्वीरें वास्तविक समय पर उपलब्ध करायेगा और प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disaster) की शीघ्र निगरानी भी कर सकेगा. इसरो ने एक अन्य अधिसूचना में कहा, ‘अत्याधुनिक भू-अवलोकन उपग्रह ईओएस-03 को जीएसएलवी-एफ 10 के जरिये भूसमकालिक स्थानांतरण कक्षा (GTO) में स्थापित किया जायेगा. इसके बाद, उपग्रह अपनी प्रणोदक प्रणाली का इस्तेमाल कर अंतिम भू-स्थिर कक्षा में पहुंचेगा.’

Also Read: चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण अगले साल, गगनयान के लिए वायुसेना से चार अंतरिक्ष यात्री चयनित : इसरो

इसरो (Indian Space Research Organisation) के मुताबिक, रॉकेट के किनारों पर लगे मोटर में तरल प्रणोदक भरने का कार्य पूरा हो गया है. यह प्रक्षेपण बृहस्पतिवार को सुबह 5:43 बजे चेन्नई से करीब 100 किमी दूर श्रीहरिकोटा (Sriharikota) के दूसरे लॉन्च पैड (Launch Pad) से होगा.


10 साल तक सेवा देगा ईओएस-03 (EOS-03) उपग्रह

ईओएस-03 (EOS-03) उपग्रह के इस अभियान का उद्देश्य नियमित अंतराल पर बड़े क्षेत्र की वास्तविक समय पर तस्वीरें उपलब्ध कराना, प्राकृतिक आपदाओं की त्वरित निगरानी करना और कृषि, वनीकरण, जल संसाधनों तथा आपदा चेतावनी प्रदान करना, चक्रवात की निगरानी करना, बादल फटने आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करना है. यह उपग्रह 10 साल तक सेवा देगा.

Also Read: ISRO का नहीं होगा निजीकरण, निजी कंपनियां मिलकर करेंगी काम, इसरो चीफ ने कही यह बात

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version