13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसरो की अंतरिक्ष में ऊंची उड़ान, 36 विदेशी उपग्रहों के साथ लॉन्च हुआ LVM3 रॉकेट, भारत के लिए बड़ी उपलब्धि

इसरो ने आज अंतरिक्ष में ऊंची छलांग लगाई है. इसरो की ओर से भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट लॉन्च किया गया. 36 उपग्रहों को ले जाने वाला भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट है. बता दें श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 9 बजे इसे प्रक्षेपित किया गया.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के लिए आज यानी रविवार का दिन बेहद खास रहा. इसरो ने आज अंतरिक्ष में ऊंची छलांग लगाई है. इसरो की ओर से भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट लॉन्च किया गया. 36 उपग्रहों को ले जाने वाला भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट है. बता दें श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 9 बजे इसे प्रक्षेपित किया गया.

ब्रिटेन की नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (वनवेब ग्रुप कंपनी) ने पृथ्वी की निचली कक्षा में 72 उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के लिए इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड से एक करार किया है. वनवेब ग्रुप कंपनी के लिए पहले 36 उपग्रह 23 अक्टूबर 2022 को प्रक्षेपित किए गए थे. इससे पहले इसरो ने अधिसूचना में कहा था कि एलवीएम-एम3/वनवेब इंडिया-2 मिशन उल्टी गिनती शनिवार को ही शुरू हो गयी थी.

वनवेब के मुताबिक, आज का प्रक्षेपण 18वां और इस साल का तीसरा प्रक्षेपण है. इसके प्रक्षेपण के साथ ही पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों के समूह की पहली पीढ़ी पूरी हो जाएगी. बता दें, इसरो के लिए 2023 का यह दूसरा प्रक्षेपण होगा. वनवेब ने कहा, 17 प्रक्षेपण पूरे हो गए हैं. एक अहम प्रक्षेपण बचा है. इस सप्ताहांत इसरो तथा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड में अपने सहकर्मियों के साथ 36 और उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के साथ पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हमारे उपग्रहों की संख्या 616 हो जाएगी जो इस साल वैश्विक सेवाएं शुरू करने के लिए काफी है.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें