13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल नयी इबारत लिखेगा इसरो, जानें कैसे

इस साल नयी इबारत इसरो लिखने जा रहा है. दरअसल, साल 2024 के पहले दिन इसरो ने एक्स-रे पोलरिमीटर समेत 11 उपग्रहों को सफलतापूर्वक उनकी कक्षा में स्थापित कर एक नया इतिहास रख. जानें इस साल और क्या कमाल करेगा इसरो

साल 2024 के पहले दिन इसरो ने एक्स-रे पोलरिमीटर समेत 11 उपग्रहों को सफलतापूर्वक उनकी कक्षा में स्थापित कर एक नया कीर्तिमान बनाया. वर्ष 2024 में रहेगी इसरो के इन अभियानों पर नजर…

गगनयान : गगनयान-1 के जनवरी या फरवरी 2024 में प्रक्षेपित होने की संभावना है. गगनयान-2 में एक ह्यूमनॉइड को अंतरिक्ष में भेज यान की रीएंट्री और लैंडिंग सिस्टम का परीक्षण किया जायेगा. इसका तीसरा चरण 2025 में संभावित है, जिसमें तीन भारतीयों को पृथ्वी की कक्षा में भेज वापस पृथ्वी पर लाया जायेगा.

निसार अभियान : इसरो नासा के सहयोग से संचालित नासा इसरो सिंथेटिक अपर्चर राडार यानी निसार अभियान पर काम कर रहा है. यह सेटेलाइट जनवरी, 2024 में प्रक्षेपित किया जायेगा, जो रिमोट सेंसिंग के जरिये पृथ्वी की प्राकृतिक प्रक्रियाओं का अवलोकन करेगा.

मंगलयान मार्स ऑर्बिटर मिशन-2 : इसरो मंगल के वायुमंडल, सतह और जलवायु के अध्ययन के लिए मंगलयान मार्स ऑर्बिटर मिशन-2 की तैयारी में है, जिसके उपकरण मंगल के मैग्नेटिक फील्ड के अलावा मंगल की सतह का नक्शा बनाने का भी काम करेंगे. 2024 में इसका प्रक्षेपण हो सकता है.

शुक्रयान-1 अभियान : इसरो की ओर से शुक्र पर भेजे जानेवाले शुक्रयान-1 अभियान की तैयारी भी चल रही है. इसके प्रक्षेपण का अनुमानित समय दिसंबर, 2024 और उसके आसपास है.

इनसैट 3डीएस प्रक्षेपण : इनसैट 3डीएस को जनवरी, 2024 में अंतरिक्ष में स्थापित करने की योजना है. इस सीरीज के सेटेलाइट की यह सातवीं उड़ान होगी. यह सेटेलाइट मौसम संबंधी आंकड़े जुटायेगी.

Also Read: Mission 2040: भारतीय अंतरिक्ष यात्री चांद पर रखेंगे कदम, तैयारी में जुटा इसरो, एस सोमनाथ ने कही यह बात

भारत स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिये लॉन्च करेगा सेटेलाइट

भारत एलन मस्क के साथ साझेदारी करते हुए उनकी कंपनी स्पेसएक्स कंपनी के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिये अपना संचार उपग्रह जीसैट-20 (नया नाम जीसैट-एन2) लॉन्च करेगा. यह उपग्रह इस वर्ष की दूसरी तिमाही में लॉन्च करने की योजना है.

फरवरी में आयोजित होगा इंडिया एनर्जी वीक 2024

ऊर्जा में बदलाव, भविष्य के लिए तैयार ऊर्जा स्टेक, वैकल्पिक ईंधन का महत्व, ऊर्जा से संबंधित औद्योगीकरण पर चर्चा के लिए गोवा में इस साल फरवरी में इंडिया एनर्जी वीक 2024 आयोजित किया जायेगा. फरवरी महीने में 6 से 9 तारीख के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में 100 देशों के 35 हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है. एनर्जी सेक्टर के इस अग्रणी कार्यक्रम के दूसरे संस्करण की मेजबानी ओएनजीसी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम सेफ्टी, हेल्थ एंड एनवायरमेंट मैनेजमेंट (ओएनजीसी आईपीएसएचईएम) गोवा करेगा. इसके पहले संस्करण का आयोजन बीते वर्ष बेंगलुरु में हुआ था.

Also Read: सोमनाथ की आत्मकथा अभी नहीं छपेगी, जानिये क्यों पीछे हटे इसरो के अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें