जानें किसने दी शरद पवार को जान से मारने की धमकी, क्राइम ब्रांच ने दबोचा
पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर नर्मदाबाई पटवर्धन नाम का एक पेज बनाया था. इस पेज में ही उसने शरद पवार को संबोधित करते हुए धमकी दी थी. धमकी देते हुए युवक ने लिखा था- आप जल्द ही दाभोलकर बन जाएंगे.
Death Threat To Sharad Pawar: एनसीपी चीफ शरद पवार को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इस आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम सागर बर्वे है और वह एक आईटी इंजीनियर है. पुलिस ने आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया. आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. स्थानीय कोर्ट ने युवक को 13 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बता दें बर्वे के कथित तौर पर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर एनसीपी चीफ शरद पवार के खिलाफ धमकी भरा पोस्ट शेयर किया था. फेसबुक और ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर नर्मदाबाई पटवर्धन नाम का एक पेज बनाया था. इस पेज में ही उसने शरद पवार को संबोधित करते हुए धमकी दी थी. धमकी देते हुए युवक ने लिखा था- आप जल्द ही दाभोलकर बन जाएंगे. बता दें तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 में हत्या कर दी गई थी. दाभोलकर ने महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की स्थापना की थी. केवल यहीं नहीं, सौरभ पिंपलकर नाम के ट्विटर हैंडल से भी शरद पवार की तुलना औरंगजेब से करते हुए गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक मैसेज शेयर किया गया था.
पवार की बेटी ने दर्ज कराई शिकायत
शरद पवार की बेटी सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस के कमिश्नर से मुलाक़ात की और उनसे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. शिकायत मिलने पर एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गयी. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ बर्वे को यूनिट 2 ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर सागर बर्वे ने ऐसे हरकत क्यों की है.