COVID-19 : नोएडा में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी, 3 और मरीज संक्रमित मिले, दो सोसाइटी सील

देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. खबर है कि यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.

By Shaurya Punj | March 27, 2020 7:00 PM

नोएडा : देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. खबर है कि यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. ताजा मामले में शुक्रवार को 3 और मरीज मिले हैं. इस तरह पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 6 कोरोना संक्रमित मामले जिले में सामने आए हैं.

वहीं, कोरोना के तीन और मरीजों के सामने आने के बाद दो और सोसायटी सील की गई हैं, एक नोएडा में तो दूसरी ग्रेटर नोएडा में. पिछले 24 घंटे में 6 नए मामले सामने आने से जिले के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

जिले में शुक्रवार को मिले कोरोना वायरस के तीन पीड़ितों में से मां-बेटी नोएडा सेक्टर-137 स्थित पारस टीआरा की रहने वाली हैं. ये दोनों वायरस की चपेट में कैसे आईं, यह भी अब तक रहस्य है. दरअसल, पीड़िता महिला का बेटा नोएडा की किसी कंपनी में काम करता है, लेकिन वह वायरस की चपेट में नहीं आया. उसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना वायरस युवक के कपड़े या अन्य सामान के जरिये घर में आया होगा, जिससे उसकी मां और बहन कोराना वायरस से संक्रमित हुई होंंगी. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग युवक की दोबारा जांच करवाएगा.

वहीं, तीसरा मामला ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन सेक्टर-3 का है। पीड़ित उसी कंपनी में ही कर्मचारी है, जिसमें पीड़ित मां का बेटा काम करता है. ओमीक्रॉन सेक्टर-3 में मिले कोरोना संक्रमित व्यक्ति को जिला प्रशासन ने अस्पताल में कराया है और जिलाधिकारी के आदेश पर इस सेक्टर-3 को भी दो दिन के लिए सील कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version