कर्नाटक और तमिलनाडु में रियल स्टेट डेवलपर के खिलाफ IT की रेड, खंगाले जा रहे दोनों कंपनियों के कागजात

IT Raid: कर्नाटक और तमिलनाडु में रियल स्टेट डेवलपर कंपनी के खिलाफ आईटी की रेड लगातार दो दिनों से जारी है. सोमवार को भी अंकिता बिल्डर्स और जी स्क्वायर के विभिन्न ठिकानों पर रेड किया था. आज यानी मंगलवार को भी इनकम टैक्स की रेड जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2023 10:16 AM

IT Raid: कर्नाटक और तमिलनाडु में रियल स्टेट डेवलपर के खिलाफ आईटी की रेड आज यानी मंगलवार को भी जारी है. कर्नाटक में आईटी अधिकारियों ने निजी रियल एस्टेट डेवलपर अंकिता बिल्डर्स के कार्यालय और इसके मालिक नारायण आचार्य के हुबली स्थित आवास पर छापेमारी की है. इसके अलावा शहर के एक और बिल्डर अरविंद कलबुर्गी के आवास पर भी आईटी की टीम छापेमारी कर रही है.

गौरतलब है कि सोमवार को भी आईटी की टीम ने प्रदेश में छापेमारी की थी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कांग्रेस नेता के घर पर छापा मारा था. राज्य के बेलथांगडी तालुक में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष गंगाधर गौड़ा और उनके बेटे रंजन गौड़ा के आवास पर आयकर की टीम ने छापा मारा था. कांग्रेस नेता के बेलथांगडी तालुक अस्पताल के पास स्थित आवास, लैला में प्रसन्ना एजुकेशन ट्रस्ट संस्थान और इंदबेट्टू के एक अन्य आवास पर छापेमारी की गई.

कर्नाटक के अलावा तमिलनाडु में आयकर की रेड जारी है. आज यानी मंगलवार को तमिलनाडु के रियल स्टेट डेवलपर के घर आईटी ने रेड मारा. आईटी की टीम ने राज्य के निजी रियल एस्टेट डेवलपर जी स्क्वायर के विभिन्न ठिकानों पर रेड किया. जी स्क्वायर के विभिन्न ठिकानों पर इससे पहले सोमवार को भी आईटी ने रेड किया था. यानी लगातार दूसरे दिन जी स्क्वायर पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है.

आईटी की टीम ने डीएमके विधायक एमके मोहन के आवास पर भी दूसरे दिन छापेमारी जारी रखी है. बता दें. निजी रियल एस्टेट डेवलपर जी स्क्वायर के संबंध में कल, I-T अधिकारियों ने तमिलनाडु में 50 से अधिक स्थानों पर छापा मारा है. गौरतलब है कि विधायक मोहन के बेटे रियल एस्टेट कंपनी जी स्क्वायर में शेयर होल्डर हैं.

बता दें, इससे पहले आयकर विभाग ने तमिलनाडु की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी जी स्क्वायर के ही परिसरों पर सोमवार को छापेमारी की थी. जी स्क्वायर के चेन्नई, कोयंबटूर और तिरुचिरापल्ली सहित तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर आईटी टीम ने छापे मारे. वहीं, डीएमके विधायक एमके मोहन से जुड़े परिसरों पर भी आयकर अधिकारियों की छापेमारी की थी, जिसके बाद उनके समर्थकों ने एजेंसी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.

Also Read: केरल में कोरोड़ों की परियोजनाओं का PM Modi करेंगे शिलान्यास, वंदे भारत ट्रेन समेत वाटर मेट्रो की देंगे सौगात

Next Article

Exit mobile version