कर्नाटक और तमिलनाडु में रियल स्टेट डेवलपर के खिलाफ IT की रेड, खंगाले जा रहे दोनों कंपनियों के कागजात
IT Raid: कर्नाटक और तमिलनाडु में रियल स्टेट डेवलपर कंपनी के खिलाफ आईटी की रेड लगातार दो दिनों से जारी है. सोमवार को भी अंकिता बिल्डर्स और जी स्क्वायर के विभिन्न ठिकानों पर रेड किया था. आज यानी मंगलवार को भी इनकम टैक्स की रेड जारी है.
IT Raid: कर्नाटक और तमिलनाडु में रियल स्टेट डेवलपर के खिलाफ आईटी की रेड आज यानी मंगलवार को भी जारी है. कर्नाटक में आईटी अधिकारियों ने निजी रियल एस्टेट डेवलपर अंकिता बिल्डर्स के कार्यालय और इसके मालिक नारायण आचार्य के हुबली स्थित आवास पर छापेमारी की है. इसके अलावा शहर के एक और बिल्डर अरविंद कलबुर्गी के आवास पर भी आईटी की टीम छापेमारी कर रही है.
Karnataka | I-T officials have conducted raids at the office of private real estate developer Ankita Builders and its owner Narayan Acharya's residence in Hubballi. A raid is also being carried out at the residence of builder Aravind Kalburgi in the city pic.twitter.com/X4wp2Gm39J
— ANI (@ANI) April 25, 2023
गौरतलब है कि सोमवार को भी आईटी की टीम ने प्रदेश में छापेमारी की थी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कांग्रेस नेता के घर पर छापा मारा था. राज्य के बेलथांगडी तालुक में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष गंगाधर गौड़ा और उनके बेटे रंजन गौड़ा के आवास पर आयकर की टीम ने छापा मारा था. कांग्रेस नेता के बेलथांगडी तालुक अस्पताल के पास स्थित आवास, लैला में प्रसन्ना एजुकेशन ट्रस्ट संस्थान और इंदबेट्टू के एक अन्य आवास पर छापेमारी की गई.
कर्नाटक के अलावा तमिलनाडु में आयकर की रेड जारी है. आज यानी मंगलवार को तमिलनाडु के रियल स्टेट डेवलपर के घर आईटी ने रेड मारा. आईटी की टीम ने राज्य के निजी रियल एस्टेट डेवलपर जी स्क्वायर के विभिन्न ठिकानों पर रेड किया. जी स्क्वायर के विभिन्न ठिकानों पर इससे पहले सोमवार को भी आईटी ने रेड किया था. यानी लगातार दूसरे दिन जी स्क्वायर पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है.
Tamil Nadu | Income Tax raid continues at various locations of private real estate developer, G Square in the state for the second consecutive day
Visual from Coimbatore pic.twitter.com/eWi31aZRFo
— ANI (@ANI) April 25, 2023
आईटी की टीम ने डीएमके विधायक एमके मोहन के आवास पर भी दूसरे दिन छापेमारी जारी रखी है. बता दें. निजी रियल एस्टेट डेवलपर जी स्क्वायर के संबंध में कल, I-T अधिकारियों ने तमिलनाडु में 50 से अधिक स्थानों पर छापा मारा है. गौरतलब है कि विधायक मोहन के बेटे रियल एस्टेट कंपनी जी स्क्वायर में शेयर होल्डर हैं.
Chennai | I-T raid continues for the second day at the residence of DMK MLA MK Mohan
Yesterday, I-T officials raided more than 50 locations in Tamil Nadu, in connection with private real estate developer G Square. MLA Mohan's son is a shareholder in the real estate company. pic.twitter.com/R8MBHMPbsk
— ANI (@ANI) April 25, 2023
बता दें, इससे पहले आयकर विभाग ने तमिलनाडु की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी जी स्क्वायर के ही परिसरों पर सोमवार को छापेमारी की थी. जी स्क्वायर के चेन्नई, कोयंबटूर और तिरुचिरापल्ली सहित तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर आईटी टीम ने छापे मारे. वहीं, डीएमके विधायक एमके मोहन से जुड़े परिसरों पर भी आयकर अधिकारियों की छापेमारी की थी, जिसके बाद उनके समर्थकों ने एजेंसी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.