उत्तराखंड सीमा पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की महिला गश्ती दल ने मंगलवार को 17000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा यात्रा निकाली. विशेष गश्ती दल की थीम आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान पर आधारित थी. गश्ती दल ने बताया कि इस तिरंगा अभियान की पहल का उद्देश्य देश के नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है. इससे पहले आइटीबीपी के पुरुष गश्ती दल ने सोमवार को 13000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा यात्रा निकाली थी.
देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर डाक विभाग ने तिरंगे झंडे की विकास यात्रा डाक टिकट पर दिखायी है. इस स्मारक डाक टिकट की कीमत 75 रुपये रखी गयी है. इस टिकट पर तिरंगा अपनाने लेकर अब तक जितने भी बदलाव हुए हैं, उनको दर्शाया गया है. 1905 से लेकर तिरंगा अपनाने तक छह बार बदलाव हुए हैं. इस डाक टिकट पर छह तसवीरें छापी गयी हैं. वहीं, न्यूयॉर्क में उस्ताद अमजद अली खान आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रस्तुति देंगे.
Also Read: Independence Day 2022: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, यहां जानें सबकुछ
भारत में बाल मृत्यु दर में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. 1951 में शिशु मृत्यु दर 146 थी, जो 2019 में घट कर 30 हो गयी है.
-
वर्ष 1951 में शिशु मृत्यु दर 146 था.
-
वर्ष 1961 में शिशु मृत्यु दर 115 था.
-
वर्ष 1971 में शिशु मृत्यु दर 129 था.
-
वर्ष 1981 में शिशु मृत्यु दर 110 था.
-
वर्ष 1991 में शिशु मृत्यु दर 80 था.
-
वर्ष 2002 में शिशु मृत्यु दर 64 था.
-
वर्ष 2012 में शिशु मृत्यु दर 44 था.
-
वर्ष 2019 में शिशु मृत्यु दर 30 था.