18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव और निगेटिव को एक ही हथकड़ी में जकड़ा और करा दिया पैदल मार्च

GRP, Jabalpur news : मध्य प्रदेश के जबलपुर से इस कोरोना काल में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा है. दरअसल बढते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच जबलपुर जीआरपी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. खबरों की मानें तो पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा था.

  • जबलपुर जीआरपी की बड़ी लापरवाही सामने आई है

  • पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा

  • एक चोर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई

GRP, Jabalpur news : मध्य प्रदेश के जबलपुर से इस कोरोना काल में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा है. दरअसल बढते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच जबलपुर जीआरपी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. खबरों की मानें तो पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा था.

इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने एक ही हथकड़ी लगा दिया. यही नहीं इन्हें पुलिस ने अदालत से पैदल मार्च कराते हुए सेंट्रल जेल पहुंचाने का काम किया. यहां हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों आरोपियों में से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी. इसके बाद भी पुलिस द्वारा दोनों को एक ही हथकड़ी में बांध दिया.

Also Read: अस्पताल में दवा तक के लिए तरसीं डॉ. सरोज राठौर, कोरोना काल में अवसाद के शिकार लोगों की करती थीं निशुल्क काउंसलिंग

इस संबंध में एक GRP अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की और कहा कि कोर्ट में पेश होने के बाद उनका परीक्षण किया गया और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हमारी गाडी खराब हो गई थी, इसलिए हमें उन्हें जेल पैदल ही ले जाना पड़ा. एएनआई ने तीन तसवीर जारी की है जिसमें नजर आ रहा है कि सेंट्रल जेल ले जाने वाले पुलिसकर्मी ने खुद तो पीपीई किट पहन रखी है, लेकिन उन्हें आरोपी की कोई परवाह नहीं है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें