11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9 महीने बाद आज से खुला गया जगन्नाथ मंदिर, केवल इन श्रद्धालुओं को मिलेगा मंदिर में प्रवेश, जान ले सारे नियम

Puri Jagannath Mandir : भगवान जगन्नाथ के दर्शन का इंतजार कर रहे भक्तों के लिए अच्छी खबर है. ओडिशा के पुरी शहर में स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के दरवाजे आज से भक्तों के लिए खुलने जा रहे हैं.

Puri Jagannath Mandir : इस साल के शुरूआत में आये कोरोना महामारी के कारण देश के कई महिनों तक लॉकडाउन लगा रहा. इस लॉकडाउन के कारण मार्च में मॉल से लेकर मंदिर तक सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था, जिसे अब धिरे-धिरे करके खोला जा रहा है. वहीं भगवान जगन्नाथ के दर्शन का इंतजार कर रहे भक्तों के लिए अच्छी खबर है. ओडिशा के पुरी शहर में स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के दरवाजे आज से भक्तों के लिए खुलने जा रहे हैं.


9 महिने बाद आज खुल रहा है मंदिर

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण मंदिर को 9 महिनों बाद खोला जा रहा है. बता दें कि मंदिर को क्रमबद्ध तरीके से फिर से खुल जाएगा. गौरतलब है कि जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों के शीर्ष निकाय ने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव था जिसमें भगवान जगन्नाथ के मंदिर को फिर से खोलने की अपील की गयी थी और उसके बाद यह फैसला लिया गया.

Also Read: J&K DDC Election Result: डीडीसी चुनाव में BJP का गुपकार अलायंस को कड़ी टक्कर, बनी सबसे बड़ी पार्टी, घाटी में पहली बार दर्ज की जीत
इन नियमों का करना होगा पालन 

मंदिर प्रशासन के मुताबिक श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि जब यह मंदिर खुलेगा तो कोविड-19 संबंधी सारे सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. बता दें कि दिसंबर मे केवल पुरी के निवासियों को मंदिर में जाने का मौका मिलेगा. वहीं राज्य और राज्य के बाहर के भक्तों को सामान्य दर्शन 3 जनवरी, 2021 से शुरू होंगे. मंदिर में प्रवेश पाने के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ फोटो आईडी लाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें