Vice President Election: जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने की घोषणा
Jagdeep Dhankhar NDA candidate भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक से पहले ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. फिर पीएम मोदी संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा भी लिये. जहां धनखड़ के नाम पर मुहर लगाया गया.
उपराष्ट्रपति चुनाव में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार होंगे. भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी घोषणा की.
संसदीय बोर्ड की बैठक से पहले पीएम मोदी से मिले थे धनखड़
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक से पहले ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. फिर पीएम मोदी संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा भी लिये. जहां धनखड़ के नाम पर मुहर लगाया गया.
Also Read: West Bengal News : लोकतंत्र का गैस चैंबर बन गया है बंगाल, विधानसभा में बोले राज्यपाल जगदीप धनखड़
जगदीप धनखड़ किसान पुत्र : जेपी नड्डा
राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सर्वोच्च नीति निर्धारक ईकाई संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यह घोषणा की. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, किसान पुत्र जगदीप धनखड़ राजग के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी होंगे. धनखड़ जी, एक साधारण किसान परिवार से आते हैं. उन्होंने सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए अपने जीवन में उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया और देश की सेवा करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में धनखड़ ने लोगों के दिल पर राज करने वाले राज्यपाल के रूप में पहचान बनाई.
संसदीय बोर्ड की बैठक में ये रहे शामिल
संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और नड्डा के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद थे.
19 जुलाई उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है और मतदान 6 अगस्त को निर्धारित है. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में ये लेते हैं हिस्सा
देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं. जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है. भाजपा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. यदि मुर्मू चुनाव जीत जाती हैं, तो वह देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति होंगी. राजग ने 2017 में उपराष्ट्रपति पद के लिए तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नायडू को अपना उम्मीदवार बनाया था. भाजपा इस बार भी अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए मजबूत स्थिति में है.