Wedding Card Viral: शादी का कार्ड देख, डरने लगे लोग, मेहमानों में मचा हड़कंप

Wedding Card Viral: इस अनोखे शादी के कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की विविध प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं.

By Aman Kumar Pandey | February 10, 2025 7:05 AM

Wedding Card Viral: शादी का मौसम अपने चरम पर है. पिछले वर्ष नवंबर और दिसंबर के महीनों में लाखों शादियां संपन्न हुई थीं और इस वर्ष जनवरी और फरवरी में भी शादी समारोहों का दौर जारी है. शादी के हर पहलू को खास बनाने की होड़ में शादी के कार्ड भी अहम भूमिका निभाते हैं. परिवारजन इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि उनका शादी का कार्ड दूसरों से बेहतर और अनोखा हो. कई बार शादी के कार्ड में लिखी गई बातें इतनी दिलचस्प होती हैं कि वे वायरल हो जाती हैं. इन दिनों एक मुस्लिम परिवार द्वारा छपवाया गया शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

फेसबुक पेज “फाइक अतीक किदवई” पर हाल ही में इस अनोखे शादी कार्ड को पोस्ट किया गया. यह शादी 9 फरवरी 2025 को जयपुर में संपन्न होनी है. कार्ड का डिज़ाइन और अन्य विवरण आम तौर पर साधारण ही हैं, लेकिन जिस चीज़ ने सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया है, वह “आमद के मुंतज़िर” यानी “दर्शनाभिलाषी” का भाग है. आमतौर पर शादी के कार्ड में इस स्थान पर परिवार के वरिष्ठजन, दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों या अन्य जीवित सदस्यों के नाम लिखे जाते हैं, जो मेहमानों के आगमन की प्रतीक्षा करते हैं.

मगर इस शादी के कार्ड में एक अनोखा मोड़ यह है कि “दर्शनाभिलाषी” की सूची में दिवंगत लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं. कार्ड में लिखा गया है— मरहूम नूरुल हक, मरहूम लालू हक, मरहूम बाबू हक, मरहूम एजाज़ हक. इन दिवंगत लोगों के नाम के बाद ही जीवित परिवारजनों के नाम दर्ज किए गए हैं. यह अनूठी परंपरा या गलती सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.

यह शादी जयपुर के करबला मैदान में संपन्न होने वाली है. कार्ड में 8 फरवरी और 9 फरवरी को आयोजित कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई है. हालांकि, कुछ भागों को सफेद रंग से ढक दिया गया है, जिससे वे स्पष्ट रूप से पढ़े नहीं जा सकते.

इस अनोखे शादी के कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की विविध प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. अब तक 600 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है और 100 से अधिक लोग इस पर अपनी टिप्पणी दे चुके हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, “जोधपुर और जयपुर में ऐसे कार्ड छपवाना आम बात है. हमारे पास भी एक ऐसा कार्ड है जिसमें चार मरहूम मेहमानों के दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.” वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने चुटकी लेते हुए कहा, “दावत करबला मैदान में है, इस लिहाज से उन्होंने सही कार्ड छपवाया है!”

यह शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह एक पारंपरिक परंपरा का हिस्सा है या फिर छपाई में कोई चूक हुई है. लेकिन यह कार्ड निश्चित रूप से चर्चा का विषय बन चुका है.

इसे भी पढ़ें: 12 फरवरी को छुट्टी, स्कूल-ऑफिस-बैंक और मांस-शराब की दुकानें बंंद

इसे भी पढ़ें: पुलिस ने लोगों को महाकुंभ में जाने से रोका, देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ में तौलिया लपेट नहाने पहुंची लड़की का वीडियो वायरल

इसे भी पढ़ें: पत्नी को अकेले भेजो, तभी बिजली जोड़ेंगे

इसे भी पढ़ें: क्या हिंदू धर्म से बर्खास्त हो जाएंगे राहुल गांधी?

Next Article

Exit mobile version