कश्मीर फाइल्स पर बोले जयराम रमेश: इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा गया, मुस्लिमों के खिलाफ गुस्सा भड़काती है फिल्म
कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम लोगों ने तारीफ की है. दूसरी तरफ, फिल्म क्रिटिक्स ने माना है कि यह फिल्म मुस्लिमों एवं वामपंथ के खिलाफ वैमनस्य फैलाने की कोशिश है.
The Kashmir Files: देश भर में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि इस फिल्म में इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. इस फिल्म को इस तरह से बनाया गया है, ताकि मुस्लिमों के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़के. कुछ खास मामलों के जरिये विवेक अग्निहोत्री ने पूरे मुस्लिम समुदाय का चरित्र चित्रण करने की कोशिश की है.
विवेक अग्निहोत्री और PM मोदी को आड़े हाथ लिया
जयराम रमेश ने ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि लोगों का गुस्सा भड़काने और हिंसा को बढ़ावा देने वाली है यह फिल्म. उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम लोगों ने तारीफ की है. दूसरी तरफ, फिल्म क्रिटिक्स ने माना है कि यह फिल्म मुस्लिमों एवं वामपंथ के खिलाफ वैमनस्य फैलाने की कोशिश है.
कश्मीर फाइल्स नफरत को बढ़ावा देता है
जयराम रमेश ने कहा है कि कुछ फिल्में लोगों को प्रेरणा देती हैं, लेकिन कश्मीर फाइल्स नफरत को बढ़ावा देता है. कहा कि सच्चाई लोगों को न्याय दिला सकती है, उनका पुनर्वास करवा सकती है और शांति की स्थापना करती है. लेकिन दुष्प्रचार में तथ्यों से छेड़छाड़ की जाती है, इतिहास को गलत तरीके से पेश किया जाता है, जो लोगों के गुस्से को भड़काता और हिंसा के लिए प्रेरित करता है.
Some films inspire change. Kashmir Files incites hate. Truth can lead to justice, rehabilitation, reconciliation & peace. Propaganda twists facts, distorts history to whip up anger & promote violence. Statesmen heal wounds. Pracharaks exploit fear and prejudice to divide & rule.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 19, 2022
प्रचारक लोगों में भय उत्पन्न करते हैं
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभक्त घावों को भरते हैं. प्रचारक लोगों में भय उत्पन्न करते हैं और बांटो एवं राज करो की नीति को बढ़ावा देते हैं. जयराम रमेश से पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि ‘कश्मीर फाइल्स’ सच्चाई से परे है. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने वालों ने मुस्लिमों एवं सिखों के बलिदान की अनदेखी की है. घाटी में जब आतंकवाद अपने चरम पर था, मुस्लिमों एवं सिखों को भी काफी कुछ झेलना पड़ा था.
Also Read: डॉक्टर कफील खान की मांग, The Kashmir Files की तरह Gorakhpur Hospital Tragedy पर भी बने फिल्म
कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी शासित कई राज्यों ने कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया है. जिन राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है, उनमें उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, हरियाणा, गुजरात और उत्तराखंड शामिल हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा ने सभी सरकारी कर्मचारियों को इस फिल्म को देखने के लिए आधे दिन की छुट्टी दे दी है. ज्ञात हो कि असम में किसी तरह का मनोरंजन कर नहीं है.
Posted By: Mithilesh Jha