Loading election data...

Men Marry Twice: भारत का अनोखा गांव, जहां हर मर्द की दो पत्नियां, जानिए लोग क्यों करते हैं दो शादियां 

Men Marry Twice: आइए जानते हैं भारत के उस गांव को जहां हर पुरुष दो शादियां कर रखी हैं.

By Aman Kumar Pandey | September 20, 2024 3:13 PM

Men Marry Twice: भारत की विविधता का एक अनूठा पहलू यह है कि यहां कुछ कदम चलने पर खान-पान, परंपराएं और रिवाज बदल जाते हैं. यही कारण है कि भारतीय संस्कृति (Indian Culture) को इतना समृद्ध और विविध माना जाता है. यहां शादी को पवित्र बंधन माना जाता है, जिसे सात जन्मों का रिश्ता कहा जाता है, यानी एक बार पति-पत्नी बनने के बाद, वे अगले सात जन्मों तक इसी रिश्ते में बंधे रहते हैं.

इसे भी पढ़ें: Rohtak Gang War: रोहतक में खूनी गैंगवार, राहुल बाबा और पलोटरा गुट की भिड़ंत, 3 की मौत 2 घायल

भारत में दो शादियां करना अपराध (Two marriages are a crime in India)

हिंदू धर्म के अनुसार, भारत में एक से अधिक शादियां करना कानूनन अपराध है, जिसे पोलिगैमी कहते हैं. हालांकि, राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक ऐसा गांव है, जहां हर पुरुष ने दो शादियां कर रखी हैं. इस गांव का नाम रामदेयो की बस्ती है. यहां के बुजुर्गों से जब भी बात की जाती है, तो वे बताते हैं कि उन्होंने दो शादियां की हैं, और इसके पीछे एक विशेष कारण है.

इसे भी पढ़ें: Rohtak Gang War: रोहतक में खूनी गैंगवार, राहुल बाबा और पलोटरा गुट की भिड़ंत, 3 की मौत 2 घायल

पति दोनों पत्नियों को रखते हैं साथ (Husband keeps both wives together)

इस गांव की खास बात यह है कि यहां के पुरुष अपनी दोनों पत्नियों को साथ रखते हैं. जहाँ आमतौर पर सौतनें एक-दूसरे को पसंद नहीं करतीं, वहीं इस गांव में दोनों पत्नियाँ बहनों की तरह साथ रहती हैं और एक ही छत के नीचे पति को साझा करती हैं. गांव के लोगों का मानना है कि इस वजह से गांव में महिलाओं के बीच कभी झगड़े नहीं होते, बल्कि वे आपसी समझदारी से अपने पति को बांटती हैं.

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन? अरबों रुपए कमाए, नहीं होगा भरोसा    

मर्द क्यों करते हैं दो शादियां? (Why do men marry twice)

गांव में दो शादियां करने का एक मुख्य कारण है. गांव वालों के अनुसार, जब कोई पुरुष पहली शादी करता है, तो या तो उसकी पत्नी गर्भवती नहीं होती या फिर केवल बेटियां पैदा होती हैं. इस कारण, बेटे की चाहत में उसे दूसरी शादी करनी पड़ती है. और जैसे ही वह दूसरी शादी करता है, उसे बेटा हो जाता है. इसी मान्यता के कारण इस गांव में पुरुष दो शादियां करते हैं. हालांकि, अब नई पीढ़ी इस परंपरा से सहमत नहीं है और वे इस प्रथा को नहीं अपना रहे हैं. लेकिन पुराने समय के लगभग सभी लोगों ने इस परंपरा का पालन किया है.

इसे भी पढ़ें: भारत के किस जिले की सीमा 4 राज्यों से लगती है?  क्या आप जानते हैं

Next Article

Exit mobile version