Sukhbir Badal vehicle attacked : गाड़ी पर हमले के बाद धरना पर बैठे सुखबीर बादल, कहा-वे हमें गोलियां चलाकर भगाना चाहते हैं, लेकिन…

Jalalabad : पंजाब (Punjab) के जलालाबाद (Jalalabad) में आज अकाली दल नेता सुखबीर बादल ( Sukhbir Badal) की गाड़ी पर हमला किया गया. सुखबीर बादल निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी कोर्ट परिसर में पहुंचीं, गाड़ी पर पत्थरबाजी (stone pelting) शुरू हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 5:05 PM

Jalalabad : पंजाब के जलालाबाद में आज अकाली दल नेता सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला किया गया. सुखबीर बादल निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी कोर्ट परिसर में पहुंचीं, गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू हो गयी. कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिड़ंत हुई. अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच ना सिर्फ पत्थरबाजी हुई बल्कि गोलियां भी चलीं.

हमले के बाद सुखबीर बादल धरना पर बैठ गये हैं, उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वे हमें बंदूक का डर दिखाकर भगाना चाहते हैं, लेकिन भागेगा कौन यह देखना होगा. गौरतलब है कि सुखबीर बादल पर हमले के बाद तरण-तारण में भी अकाली दल और कांग्रेस के बीच झड़प हुई. फजिल्का एसपी ने कहा कि सुखबीर बादल पर हमले के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

जानकारी के अनुसार सुखबीर बादल निकाय चुनाव के लिए अपने एक उम्मीदवार का नामांकन कराने पहुंचे थे, लेकिन उनकी गाड़ी पर जोरदार पत्थरबाजी हुई. हालांकि जिस वक्त पत्थरबाजी हुई वे गाड़ी में मौजूद नहीं थे.

अकाली दल का कहना है कि कांग्रेसियों ने सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला किया है. पार्टी ने इस हमले की निंदा की है. उनका आरोप है कि कांग्रेसी अकाली दल के लोगों को नामांकन करने नहीं देना चाह रही थी, इसलिए यह बवाल किया.

Also Read: म्यांमार : तख्तापलट के बाद मिन आंग लाइंग को मिली सत्ता की कमान, रोहिंग्या मुसलमानों पर क्रूरता है पहचान

नामांकन के दौरान कल आम आदमी पार्टी और कांग्रेसियों के बीच झड़प हुई थी और आज अकाली और कांग्रेसी भिड़े हैं. इस झड़प में अकाली दल के कुछ कार्यकर्ता घायल भी हो गये हैं.

गौरतलब है कि पंजाब में निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया तीन फरवरी को समाप्त हो जायेगी. पांच फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. 14 फरवरी को मतदान है और 17 फरवरी को मतों की गिनती की जायेगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version