Loading election data...

पंजाब पुलिस के डीसीपी और आप विधायक के बीच हाथापाई, शिकायत दर्ज, जानें क्या है मामला

डीसीपी के भांजे के प्रॉपर्टी विवाद से जुड़े मामले में दोनों के बीच आप विधायक के साथ विवाद हुई. दरअसल शास्त्री चौके के पास दो दुकानदारों के बीच विवाद था. अतिक्रमण को लेकर दुकानदार आपस में भिड़े गये.

By ArbindKumar Mishra | September 22, 2022 4:47 PM

जालंधर के डीसीपी सिक्योरिटी नरेश डोगरा और आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा के बीच हाथापाई की खबर है. जिसके बाद दोनों और से इस मामले में शिकायत दर्ज करायी गयी है. बताया जा रहा है डीसीपी और विधायक के बीच करीब 7 घंटे विवाद जारी रखा. दोनों के बीच विवाद हाथापाई तक पहुंच गयी थी.

क्या है मामला

खबर है डीसीपी के भांजे के प्रॉपर्टी विवाद से जुड़े मामले में दोनों के बीच आप विधायक के साथ विवाद हुई. दरअसल शास्त्री चौके के पास दो दुकानदारों के बीच विवाद था. अतिक्रमण को लेकर दुकानदार आपस में भिड़े गये. जिसके बाद बारादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. इसी बीच डीसीपी नरेश डोगरा भी वहां पहुंच गये और दोनों पक्षों में समझौता कराकर मौके से निकल गये. वहीं एक दुकानदार ने विधायक रमन अरोड़ा को बुला लिया. विधायक मौके पर पहुंचकर एसएचओ और पुलिस अधिकारियों को फटकार लगायी. आप विधायक ने डीसीपी डोगरा और विवाद करने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया. मामला थाने तक पहुंचा. बताया जाता है कि डीसीपी और विधायक के बीच थाने में विवाद बढ़ गया और मामला हाथापाई तक पहुंचा.

Also Read: पंजाब: ऑपरेशन लोटस के खिलाफ ‘आप’ विधायकों ने खोला मोर्चा, राज्यपाल कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

विधायक ने डीसीपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

विवाद बढ़ने के बाद विधायक रमन अरोड़ा ने डीसीपी नरेश डोगरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया और कार्रवाई की मांग की. हालांकि जालंधर के पुलिस आयुक्त गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. विधायक समर्थकों ने भी डीसीपी पर आरोप लगाया है कि विवाद में उन्हें निशाना बनाया, जिसमें तीन घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.

Also Read: पुरानी पेंशन योजना लागू करने की तैयारी में पंजाब सीएम भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल ने कहा- बहुत खूब

Next Article

Exit mobile version