23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jallikattu महोत्सव में शामिल होने मदुरै पहुंचे राहुल गांधी सोशल मीडिया में हुई खूब खिंचाई, ट्‌विटर पर टॉप ट्रेंड- #Goback_Rahul

Goback_Rahul, Rahul Gandhi, jallikattu,ஜல்லிக்கட்டு,avaniyapuram jallikattu,avaniyapuram jallikattu 2021,avaniyapuram : jallikattu,ஜல்லிக்கட்டு,avaniyapuram jallikattu,avaniyapuram jallikattu 2021,avaniyapuram

jallikattu 2021, Rahul Gandhi : मकर संक्राति का पर्व तमिलनाडु में प्रसिद्ध फसल उत्सव पोंगल के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है. पोंगल के अवसर पर मदुरै में प्रसिद्ध जल्लीकट्टू खेल का आयोजन किया जाता है.

राहुल गांधी के साथ इस महोत्सव में डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन के बेटे और एक्टर उदयनिधि भी मौजूद हैं. राहुल के इस कार्यक्रम में शिरकत करने से सोशल मीडिया में उनकी खूब खिंचाई हुई. सोशल मीडिया में यह कहा जा रहा है कि साल 2016 में कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में इस महोत्सव पर बैन लगाने की बात कही थी, ऐसे में वे किस तरह इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं, वे महज राजनीति के लिए यहां आये हैं. ट्‌विटर पर #Goback_Rahul हैशटैग ट्रेंड भी कर रहा था. राहुल गांधी को तमिल विरोधी बताया जा रहा है.

राहुल गांधी ने जल्लीकट्टू महोत्सव में शामिल होने के बाद कहा कि तमिल कल्चर के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई है. यह देखकर अच्छा लगा कि जल्लीकट्टू महोत्सव आयोजन अच्छे से हुआ और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया. इस खेल में बैल और खेल में शामिल लोग भी सुरक्षित हैं.


Also Read: Makar Sankranti 2021 : पीएम मोदी देशवासियों को दी बधाई, कहा- उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नयी ऊर्जा का संचार करें

जल्लीकट्टू महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मदुरै पहुंचे हैं. जल्लीकट्टू महोत्सव में बैलों को काबू किया जाता है. इस दिन लोग जल्दी उठते हैं, पारंपरिक पोशाक पहनते हैं और मीठे पकवान पोंगल तैयार करते हैं. इस दिन शुभ तमिल महीने ‘थाई’ की शुरुआत होती है, जिसके दौरान विवाह करना और नए उद्यम शुरू करना शुभ माना जाता है. पोंगल के अवसर पर घरों के सामने रंग-बिरंगे ‘कोल्लम’ (रंगोली) बनाकर लोग एक दूसरे को पोंगल की शुभकामना देते हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें